पंजाब के मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस के उपचार के लिए वैकल्पिक दवाएं जुटाने का आदेश दिया

By भाषा | Updated: May 27, 2021 19:32 IST2021-05-27T19:32:24+5:302021-05-27T19:32:24+5:30

Punjab chief minister ordered to collect alternative medicines for the treatment of black fungus | पंजाब के मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस के उपचार के लिए वैकल्पिक दवाएं जुटाने का आदेश दिया

पंजाब के मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस के उपचार के लिए वैकल्पिक दवाएं जुटाने का आदेश दिया

चंडीगढ़, 27 मई पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को आदेश दिया कि म्यूकरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस के उपचार के लिए एम्फोटेरिसिन दवा की कमी के मद्देनजर वैकल्पिक दवाओं का स्टॉक बढ़ाया जाए।

पंजाब में ब्लैक फंगस के अब तक 188 मामले सामने आए हैं जिनमें से 23 रोगियों की मौत हो चुकी है।

राज्य में केवल लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन स्टॉक में है और बृहस्पतिवार को ऐसी केवल 880 और शीशियां (वायल) प्राप्त होने की उम्मीद है, ऐसे में मुख्यमंत्री ने वैकल्पिक दवाओं का स्टॉक बढ़ाने पर जोर दिया जिसकी राज्य सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ समूह ने सिफारिश की है।

सरकार के एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के अनुसार यहां कोविड समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि प्रत्येक रोगी को ब्लैक फंगस से उबारा जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab chief minister ordered to collect alternative medicines for the treatment of black fungus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे