पंजाब के मुख्यमंत्री ने दिवाली एवं गुरुपर्व पर दो घंटे के लिए हरित पटाखे जलाने की अनुमति दी

By भाषा | Published: November 10, 2020 08:03 PM2020-11-10T20:03:58+5:302020-11-10T20:03:58+5:30

Punjab Chief Minister gave permission to burn green firecrackers for two hours on Diwali and Guruparva | पंजाब के मुख्यमंत्री ने दिवाली एवं गुरुपर्व पर दो घंटे के लिए हरित पटाखे जलाने की अनुमति दी

पंजाब के मुख्यमंत्री ने दिवाली एवं गुरुपर्व पर दो घंटे के लिए हरित पटाखे जलाने की अनुमति दी

चंडीगढ़, 10 नवंबर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य में लोगों को दिवाली और गुरुपर्व पर दो घंटे के लिए हरित पटाखे जलाने की अनुमति होगी।

हालांकि मंडी गोविंदगढ़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक में भारी गिरावट के चलते नौ-10 नवंबर की आधी रात से लेकर 30 नवम्बर-एक दिसंबर की मध्य रात्रि तक पूर्ण पाबंदी लगायी गयी है।

इन आदेशों के अनुसार केवल हरित पटाखों को अनुमति होगी। ये आदेश कोविड-19 समस्या को और बिगड़ने से रोकने के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा जारी किये निर्देशों तथा अन्य संबंधित विभिन्न न्यायिक आदेशों के अनुरूप हैं।

दिवाली के मौके पर रात आठ से दस बजे तक पटाखे जलाये जा सकते हैं। गुरपर्व पर सुबह चार से पांच बजे तक और रात नौ बजे से दस बजे तक पटाखे जलाने की अनुमति होगी। क्रिसमस के मौके पर लोग रात ग्यारह बजकर 55 मिनट से लेकर साढ़े बारह बजे तक पटाखे जला सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Chief Minister gave permission to burn green firecrackers for two hours on Diwali and Guruparva

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे