पंजाब कैबिनेट ने सतही जल आपूर्ति योजनाओं के लिए विशेष प्रयोजन कंपनी बनाने को मंजूरी दी

By भाषा | Published: June 2, 2021 07:26 PM2021-06-02T19:26:05+5:302021-06-02T19:26:05+5:30

Punjab cabinet approves formation of special purpose company for surface water supply schemes | पंजाब कैबिनेट ने सतही जल आपूर्ति योजनाओं के लिए विशेष प्रयोजन कंपनी बनाने को मंजूरी दी

पंजाब कैबिनेट ने सतही जल आपूर्ति योजनाओं के लिए विशेष प्रयोजन कंपनी बनाने को मंजूरी दी

चंडीगढ़, दो जून पंजाब सरकार ने राज्य के गांवों में व्यापक स्तर पर सतही जल आपूर्ति योजनाओं के संचालन और रखरखाव के लिए एक विशेष प्रयोजन कंपनी (एसपीवी) बनाने के लिए बुधवार को मंजूरी दे दी।

इस कदम का उद्देश्य उन जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में दीर्घकालिक एवं स्थायी आधार पर पीने योग्य पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना है जहां पानी की गुणवत्ता प्रभावित है।

सरकारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में एसपीवी के नाम पर खाता खोलने की भी मंजूरी दे दी गई है जिसमें शुरू के पांच साल के लिए 25 करोड़ रुपये डाले जाएंगे। इसमें 64 फीसदी राशि विश्व बैंक कोष से होगी और 26 प्रतिशत रकम राज्य सरकार के बजट से होगी।

बयान के मुताबिक, यह आवंटन जरूरत पड़ने पर एसपीवी के संविदात्मक दायित्वों और इसके प्रशासनिक व्यय को पूरा करने में राजस्व संग्रह की कमी को पूरा करने में मदद करेगा।

मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री को राज्य जल आपूर्ति और स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष के रूप में उन संरचना, भूमिका और जिम्मेदारियों एवं कोष से जुड़ी चीजों में किसी भी संशोधन को मंजूरी देने के लिए अधिकृत किया जिसकी भविष्य में जरूरत पड़ सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab cabinet approves formation of special purpose company for surface water supply schemes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे