पंजाब उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने चार उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, जानें कौन किस सीट से चुनावी मैदान में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 23, 2019 17:14 IST2019-09-23T17:14:38+5:302019-09-23T17:14:38+5:30

पंजाब विधानसभा की चार सीटों - फगवाड़ा, जलालाबाद, दाखा और मुकेरियां पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। 

Punjab by-elections Congress declares all four candidates | पंजाब उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने चार उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, जानें कौन किस सीट से चुनावी मैदान में

पंजाब उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने चार उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, जानें कौन किस सीट से चुनावी मैदान में

Highlightsपंजाब में विधानसभा की चार सीटों पर सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिअद भाजपा गठबंधन के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है। पंजाब एकमात्र ऐसा राज्य है जहां 2019 के आम चुनाव में मोदी लहर का कोई असर नहीं दिखा था। प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी।

पंजाब में 21 अक्टूबर को होने वाले 4 विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अधिकारिक रूप से चारों उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। फगवाड़ा से कांग्रेस ने बलविंदर सिंह धालीवाल को उम्मीदवार बनाया है।  मुकेरियां से इंदू बाला को उम्मीदवार चुना गया है। दाखा सीट से संदीप सिंह संधू और जलालाबाद से रमिंदर सिंह आमला को उम्मीदवार बनाया गया है। पंजाब विधानसभा की चार सीटों - फगवाड़ा, जलालाबाद, दाखा और मुकेरियां पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। 

संदीप संधू पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के राजनीतिक सलाहकार हैं। बलविंदर सिंह धालीवाल जालंधर में IAS अधिकारी  के तौर पर तैनात थे, लेकिन उम्मीदवारी के लिए उन्होनें  इस्तीफा दे दिया है। 

पंजाब विधानसभा में कांग्रेस के 77 विधायक हैं, शिरोमणि अकाली दल के 13 तथा आम आदमी पार्टी के 19 विधायक हैं । 117 सदस्यीय सदन में भाजपा और लोक इंसाफ पार्टी के दो-दो विधायक हैं । शिरोमणि अकाली दल जलालाबाद एवं दाखा विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा जबकि सहयोगी भारतीय जनता पार्टी फगवाड़ा और मुकेरियां क्षेत्र से अपने उम्मीदवार उतारेगी।

पंजाब में विधानसभा की चार सीटों पर सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिअद भाजपा गठबंधन के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है। 

 

Web Title: Punjab by-elections Congress declares all four candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे