पंजाब : बीएसएफ ने तस्करी की कोशिश को किया नाकाम, पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

By भाषा | Published: September 2, 2021 07:33 PM2021-09-02T19:33:52+5:302021-09-02T19:33:52+5:30

Punjab: BSF foils smuggling attempt, Pakistani national arrested | पंजाब : बीएसएफ ने तस्करी की कोशिश को किया नाकाम, पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

पंजाब : बीएसएफ ने तस्करी की कोशिश को किया नाकाम, पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

पंजाब के फिरोजपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 136वीं बटालियन के जवानों ने मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी नागरिक की पहचान इरशाद के रूप में की गयी है और उसके पास से हेरोइन के दो पैकेट भी बरामद किए गए हैं। बीसीएफ के जवानों ने सुरक्षा चौकी के पास बृहस्पतिवार तड़के सीमा पार से हो रही तस्करी को रोकने के लिए गोलियां चलाईं, जिसमें पाकिस्तानी नागरिक घायल हो गया। तलाशी के दौरान इरशाद के पास से हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए गए, जिनमें करीब 2.125 किलोग्राम हेरोइन थी। बीओपी सतपाल के पास तैनात बीएसएफ की 136वीं बटालियन के जवानों ने कुछ संदिग्ध हरकत देखी और पाया कि तीन पाकिस्तानी घुसपैठिए भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ के जवानों ने उन्हें रुकने के लिए कहा, लेकिन जब घुसपैठियों ने ध्यान नहीं दिया, तो जवानों ने उस दिशा में गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद घुसपैठियों में से एक घायल हो गया जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे। सूत्रों ने बताया कि दो पाकिस्तानी नागरिक सुबह अपने घायल साथी की तलाश में दोबारा लौटे, जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने उन पर फिर से गोलियां चलाईं और वे भाग गए। बाद में बीएसएफ जवानों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान घायल पाकिस्तानी नागरिक की पहचान इरशाद के रूप में हुई। उसे जांघ में गोली लगने के बाद फिरोजपुर में ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab: BSF foils smuggling attempt, Pakistani national arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Border Security Force