पंजाब के भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मोदी से बाल दिवस की तारीख बदलने की अपील की

By भाषा | Updated: November 15, 2021 23:43 IST2021-11-15T23:43:11+5:302021-11-15T23:43:11+5:30

Punjab BJP leader appeals to PM Modi to change the date of Children's Day | पंजाब के भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मोदी से बाल दिवस की तारीख बदलने की अपील की

पंजाब के भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मोदी से बाल दिवस की तारीख बदलने की अपील की

चंडीगढ़, 15 नवंबर पंजाब के भाजपा नेता जीवन गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 14 नवंबर को देश में मनाए जाने वाले ‘बाल दिवस’ की तारीख बदलने की अपील की है।

एक पत्र में पंजाब भाजपा इकाई के महासचिव गुप्ता ने कहा कि सिखों के दसवें गुरु-गुरु गोबिंद सिंह के दो बेटों की शहादत दिवस के मौके पर बाल दिवस मनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के दो बेटों जोरावर सिंह और फतेह सिंह को यह सच्ची श्रद्धांजिल होगी, जिन्हें मुगल बादशाह औरंगजेब के शासन के दौरान पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया था।

गुप्ता ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के दो बेटों की शहादत को याद करने के लिए हर साल 25 दिसंबर से फतेहगढ़ साहिब में तीन दिवसीय शहीदी जोर मेला का आयोजन किया जाता है।

बाल दिवस देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर 14 नवंबर को मनाया जाता है। भाजपा नेता ने कहा कि 1964 से 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है जबकि उससे पहले इसके लिए 20 नवंबर की तारीख तय थी। उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की मौत के बाद जबरन तारीख बदली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab BJP leader appeals to PM Modi to change the date of Children's Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे