पंजाब विधानसभा चुनावः अकाली दल ने छह सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, देखें लिस्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 1, 2021 22:06 IST2021-09-01T22:03:31+5:302021-09-01T22:06:46+5:30
Punjab Assembly Elections: मौर विधानसभा सीट से जगमीत सिंह बरार को उतारा है और तलवंडी साबो सीट से जीत मोहिंदर सिंह उसके उम्मीदवार होंगे।

मुक्तसर सीट से कंवरजीत सिंह रोजी बरकंडी और फरीदकोट सीट से परमबंस सिंह रोमाना को उम्मीदवार बनाया गया है।
Punjab Assembly Elections: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बुधवार को कर दी।
पंजाब में 117 विधानसभा सीट हैं। पार्टी ने मौर विधानसभा सीट से जगमीत सिंह बरार को उतारा है और तलवंडी साबो सीट से जीत मोहिंदर सिंह उसके उम्मीदवार होंगे। जैतू सीट से सूबा सिंह, कोटकपुरा सीट से मनतार सिंह बरार, मुक्तसर सीट से कंवरजीत सिंह रोजी बरकंडी और फरीदकोट सीट से परमबंस सिंह रोमाना को उम्मीदवार बनाया गया है।
रोमाना पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष हैं। पार्टी के नेता दलजीत सिंह चीमा ने ट्वीट किया कि शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने उम्मीदवारों की घोषणा की है। जगमीत सिंह बरार 2019 में अकाली दल में शामिल हुए थे। उन्हें मौर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
हालांकि पूर्व मंत्री एवं अकाली नेता सिकंदर सिंह मलूका इस सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे। रामपुरा फूल सीट से मलूका की उम्मीदवारी की घोषणा 29 अगस्त को की गई थी लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। मलूका ने कहा था कि रामपुरा फूल सीट से उनके बेटे गुरप्रीत सिंह को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए।