पंजाब विधानसभा चुनावः कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह राय और अकाली दल के कई नेता बीजेपी में शामिल, शेखावत ने नवजोत पर किया हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 29, 2021 18:24 IST2021-12-29T18:23:10+5:302021-12-29T18:24:43+5:30

Punjab Assembly Elections: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश मोंगिया और कांग्रेस के मौजूदा विधायक फतेह सिंह बाजवा और बलविंदर सिंह लड्डी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया था।

Punjab Assembly Elections 2022 Former Congress MLA Shamsher Singh Rai and Akali Dal leaders join BJP Gajendra Singh Shekhawat attacked Navjot singh | पंजाब विधानसभा चुनावः कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह राय और अकाली दल के कई नेता बीजेपी में शामिल, शेखावत ने नवजोत पर किया हमला

पंजाब की सत्ताधारी कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जिस पंजाब के स्मरण पहले खुशहाली के तौर पर होता था।

Highlightsबाजवा कादियां से विधायक हैं और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के भाई हैं।पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के प्रमुख संसदीय सचिव रह चुके हैं। राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की उपस्थिति में इन सभी नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।

नई दिल्लीः आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के पूर्व नेता जगदीप सिंह नकई रविप्रीत सिंह सिद्धू, हरभाग सिंह देसु और कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह राय ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया। 

केंद्रीय मंत्री व पंजाब के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, राज्य के प्रभारी महासचिव दुष्यंत गौतम और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की उपस्थिति में इन सभी नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। नकई पंजाब अकाली दल के अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के प्रमुख संसदीय सचिव रह चुके हैं। वह दो बार मानसा से विधायक भी रहे हैं।

शेखावत ने इस अवसर पर पंजाब की सत्ताधारी कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जिस पंजाब के स्मरण पहले खुशहाली के तौर पर होता था, जिसका देश की अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा योगदान होता था उसे आज ड्रग, रेत व शराब माफियाओं व आर्थिक बदहाली के लिए जाना जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘इन नेताओं के आने से भाजपा की ताकत निश्चित तौर पर बढ़ेगी। नया पंजाब बनाने का हमारा लक्ष्य है और इसमें इन नेताओं का आना सहायक होगा।’’ बलूनी ने कहा कि पंजाब के राजनीतिक कार्यकर्ता लगातार भाजपा में रुचि ले रहे हैं और सदस्यता भी ग्रहण कर रहे हैं। यह दर्शाता है कि वहां हवा किस ओर बह रही है।

Web Title: Punjab Assembly Elections 2022 Former Congress MLA Shamsher Singh Rai and Akali Dal leaders join BJP Gajendra Singh Shekhawat attacked Navjot singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे