मैं यहां किसी नेता से नहीं मिलूंगा, घर खाली करने दिल्ली आया हूं: अमरिंदर सिंह

By विशाल कुमार | Updated: September 28, 2021 17:50 IST2021-09-28T17:46:29+5:302021-09-28T17:50:46+5:30

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा मैं यहां कपूरथला का घर खाली करने आया हूं जो कि दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री का घर होता है. मैं यहां किसी नेता से नहीं मिलूंगा.

punjab amrinder singh navjot singh sidhu delhi | मैं यहां किसी नेता से नहीं मिलूंगा, घर खाली करने दिल्ली आया हूं: अमरिंदर सिंह

कैप्टन अमरिंदर सिंह. (फोटो: एएनआई)

Highlightsकैप्टन ने कहा है कि वह दिल्ली में किसी नेता से मुलाकात नहीं करने जा रहे हैं और अपना सामान लेकर वापस चले जाएंगे.सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें उड़ने लगी थीं कि वह दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने जा रहे हैं.

नई दिल्ली:पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में जारी उथलपुथल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह की दिल्ली यात्रा ने जब अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया तो कैप्टन ने अब सामने आकर सफाई देने की कोशिश की है.

कैप्टन ने कहा है कि वह दिल्ली में किसी नेता से मुलाकात नहीं करने जा रहे हैं और अपना सामान लेकर वापस चले जाएंगे.

उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति (नवजोत सिंह सिद्धू) अस्थिर है. मैं यहां कपूरथला का घर खाली करने आया हूं जो कि दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री का घर होता है. मैं यहां किसी नेता से नहीं मिलूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मैंने कहा था कि वह (नवजोत सिंह सिद्धू) अस्थिर व्यक्ति है. वह ज्यादा देर तक नहीं रुकेगा और वैसा ही हुआ.

दरअसल, कैप्टन के दिल्ली जाने की खबरों के बीच ही सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें उड़ने लगी थीं कि वह दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने जा रहे हैं.

बता दें कि, पंजाब की राजनीति में प्रतिद्वंद्वी नवजोत सिंह सिद्धू से लंबे समय तक चली टकराव के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिर्फ 10 दिन पहले पंजाब का मुख्यमंत्री पद छोड़ा है. 

मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के बाद गुस्साए कैप्टन ने यह भी कहा था कि सिद्धू के साथ लड़ाई में कांग्रेस नेतृत्व ने तीन बार उन्हें बेइज्जत किया. उन्होंने सोनिया गांधी को खत लिखकर पूर्व क्रिकेटर को अगले साल होने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी बनाने के खिलाफ आगाह भी किया था.

वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा है कि वह पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे. सिद्धू ने इसी साल जुलाई में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष का पद संभाला था.

Web Title: punjab amrinder singh navjot singh sidhu delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे