पंजाब: ACP के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कॉन्स्टेबल, सब इंस्पेक्टर और उसकी पत्नी भी संक्रमित, ACP की हालत गंभीर

By पल्लवी कुमारी | Published: April 17, 2020 11:44 AM2020-04-17T11:44:19+5:302020-04-17T11:44:19+5:30

देश में अबतक कोरोना से 13,387 लोग संक्रमित हैं। इसमें 11201 सक्रिय मामले, 1749 ठीक हो चुके हैं। 437 मौतें शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1007 मामले सामने आए हैं और 23 मौतें हुई हैं।

Punjab ACP case 3 contacts test positive in Ludhiana Wife a Sub-Inspector, SHO and constable | पंजाब: ACP के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कॉन्स्टेबल, सब इंस्पेक्टर और उसकी पत्नी भी संक्रमित, ACP की हालत गंभीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

HighlightsACP अनिल कोहली के कोरोना संक्रमित होने के बाद हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है।ACP अनिल कोहली हॉस्पिटल में एक हफ्ते से एडमिट हैं। उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी ले

लुधियाना:  पंजाब के लुधियाना में ACP (नॉर्थ) अनिल कोहली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके सम्पर्क में आने के बाद फिरोजपुर जिला के अब एसएचओ (SHO)/ सब इंस्पेक्टर और उसकी की पत्नी एंव  कॉन्स्टेबल को भी कोरोना वायरस हो गया है। कोरोना वायरस से पॉजिटिव एसीपी हॉस्पिटल में एक हफ्ते से एडमिट हैं। उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन सोमवार को हुई ACP की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके सम्पर्क में आने के बाद अब ये तीन लोग भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

ACP अनिल कोहली के कोरोना संक्रमित होने के बाद हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है। थाना दरेसी, बस्ती जोधेवाल और सलेम टाबरी के एसएचओ समेत 24 पुलिस का कोरोना टेस्ट किया गया है। कई लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही एसीपी की पत्नी और बेटे के भी सैंपल लिए गए है। 

पंजाब में कोरोना के 197 मरीज, 14 लोगों की मौत

पंजाब में 16 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के 11 मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 197 हो गया। मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि ताजा मामलों में छह मामले जालंधर से, तीन पटियाला से और दो पठानकोट के हैं। इसमें कहा गया कि वायरस से राज्य में अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन के अनुसार पंजाब में सबसे अधिक मामले मोहाली जिले में सामने आये हैं जहां कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 56 हो गई है।

वहीं इसके बाद जालंधर (31), पठानकोट (24), नवांशहर (19), लुधियाना, मनसा और अमृतसर (11-11), होशियारपुर (7), पटियाला (6), मोगा (4), रूपनगर, संगरूर और फरीदकोट (3-3), फतेहगढ़ साहिब, कपूरथला और बरनाला (2-2), मुक्तसर और गुरदासपुर (1-1) मामले सामने आये हैं। इसमें कहा गया कि दो मरीजों की हालत गंभीर हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया हैं जबकि 29 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

Web Title: Punjab ACP case 3 contacts test positive in Ludhiana Wife a Sub-Inspector, SHO and constable

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे