पंजाब: आप विधायक हरपाल चीमा कोरोना से संक्रमित
By भाषा | Updated: May 5, 2021 12:40 IST2021-05-05T12:40:23+5:302021-05-05T12:40:23+5:30

पंजाब: आप विधायक हरपाल चीमा कोरोना से संक्रमित
चंडीगढ़ पांच मई पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं आम आदमी पार्टी (आप) विधायक हरपाल सिंह चीमा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
चीमा ने बुधवार को एक ट्वीट कर कोरोना से अपने संक्रमित होने की जानकारी दी।
आप विधायक ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं। मुझमें बीमारी के हल्के लक्षण हैं। मैं अपने डॉक्टरों की सलाह पर पृथकवास में रहकर इलाज करवा रहा हूं। मैं पिछले कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं।’’
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दीरबा से आप विधायक चीमा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
कैप्टन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए विपक्ष के नेता हरपाल चीमा जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।