लाइव न्यूज़ :

पंजाब की सियासत के कुछ चले हुए कारतूस हैं, जिनका समय खत्म हो गया, सांसद राघव चड्ढा ने सुखबीर सिंह बादल पर किया हमला, जानें सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 14, 2022 23:17 IST

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आप, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने उन्हें उनके काम से जवाब दिया। बीजेपी, शिअद या कांग्रेस को अरविंद केजरीवाल-भगवंत मान की जोड़ी से जलन है।

Open in App
ठळक मुद्देअरविंद केजरीवाल की पंजाब के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक पर आप नेता राघव चड्ढा ने बचाव किया है। निर्वाचित मुख्यमंत्री के चरित्र हनन का सहारा लिया है। भगवंत मान का चरित्र 24 कैरेट सोने से भी ज्यादा शुद्ध है। 

चंडीगढ़ः अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के आरोपों पर राज्यसभा सांसद और आप नेता राघव चड्ढा ने कहा करारा हमला किया है। राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब की सियासत के कुछ चले हुए कारतूस हैं, जिनका समय अब खत्म हो गया है, जिन्हें लोगों ने अस्वीकार कर दिया है।

राघव चड्ढा ने कहा कि उन्हें अपनी हार हजम नहीं हो रही है, इसलिए ये लोग पंजाब के सीएम भगवंत मान का चरित्र हनन करने में लगे हैं। ये वही लोग हैं जो चुनाव से पहले कहते थे कि अरविंद केजरीवाल का रंग सांवला है और भगवंत मान की बुरी आदतें हैं, वे व्यक्तिगत हमले करते थे।

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आप, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने उन्हें उनके काम से जवाब दिया। बीजेपी, शिअद या कांग्रेस को अरविंद केजरीवाल-भगवंत मान की जोड़ी से जलन है। सुपरहिट जोड़ी है। उन्होंने इस जोड़ी और स्तर के आरोपों पर बुरी नजर डाली। उन्हें रुकना चाहिए।

दिल्ली के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पंजाब के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक पर आप नेता राघव चड्ढा ने बचाव किया है। मुझे लगता है कि आज पंजाब को लूटने और तबाह करने के बाद, इन गोलियों ने अब एक निर्वाचित मुख्यमंत्री के चरित्र हनन का सहारा लिया है। मैं इसकी निंदा करता हूं और यह कहना चाहता हूं कि भगवंत मान का चरित्र 24 कैरेट सोने से भी ज्यादा शुद्ध है। 

शिरोमणि अकादली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बृहस्पतिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आरोप लगाया कि वह अपनी शक्तियां दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल के समक्ष समर्पित कर रहे हैं। बादल ने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल ने पंजाब के जिला पुलिस प्रमुखों और उपायुक्तों के तबादले के आदेश जारी करना शुरू कर दिया है।

बादल ने मान पर शराब के नशे में तख्त दमदमा साहिब जाने का भी आरोप लगाया, हालांकि आम आदमी पार्टी ने इस आरोप को ‘झूठा’ और ‘निराधार’ करार दिया है। मान पर मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी शक्तियों को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सौंपने का आरोप लगाते हुये सुखबीर ने कहा कि केजरीवाल न केवल मान की अनुपस्थिति में पंजाब के अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं, बल्कि राज्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और उपायुक्तों की तैनाती के आदेश भी दे रहे हैं।

बैसाखी के अवसर पर तख्त दमदमा साहिब में एक सभा को संबोधित करते हुए, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने न केवल पंजाब प्रशासन को अपने नियंत्रण में ले लिया है, बल्कि हिमाचल प्रदेश में चुनावी प्रचार के लिए राज्य के हेलीकॉप्टर जैसे संसाधनों का भी इस्तेमाल भी कर रहे हैं । सुखबीर ने अपनी पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में दावा किया, ‘‘पंजाब पुलिस के 90 कमांडो को दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ तैनात किया गया है।’’

मान पर बृहस्पतिवार को शराब के नशे में तख्त दमदमा साहिब जाने का आरोप लगाते हुए शिअद प्रमुख ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने खुद को इस तरह से पेश किया है। उन्होंने कहा, ‘‘वह पहले भी नशे में इस पवित्र स्थान का दौरा कर चुके हैं ।’’ सुखबीर ने कहा कि वह कुछ समय के लिए बोलना नहीं चाहते थे और नयी सरकार को लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए पूरी छूट देना चाहते थे लेकिन मुख्यमंत्री की हरकतें असहनीय हो गई हैं।

हालांकि, बादल के आरोप को आप के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने खारिज कर दिया । उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ शिअद प्रमुख के आरोपों को ‘‘निराधार और झूठा’’ करार दिया। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिअद अध्यक्ष मुख्यमंत्री के खिलाफ झूठा प्रचार कर रहे हैं। कंग ने कहा, ‘‘हम अकाली दल प्रमुख के बयान की कड़ी निंदा करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल को बेबुनियाद आरोप लगाने के बजाय सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए।

टॅग्स :पंजाबराघव चड्ढाअरविंद केजरीवालAam Aadmi Partyभगवंत मानकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत