पंजाब: कोविड से और 60 मौतें, 3187 नये मामले सामने आए; एक दिन की अब तक की सर्वाधिक संख्या

By भाषा | Updated: April 1, 2021 23:07 IST2021-04-01T23:07:23+5:302021-04-01T23:07:23+5:30

Punjab: 60 more deaths from Kovid, 3187 new cases were reported; Highest number of a day till date | पंजाब: कोविड से और 60 मौतें, 3187 नये मामले सामने आए; एक दिन की अब तक की सर्वाधिक संख्या

पंजाब: कोविड से और 60 मौतें, 3187 नये मामले सामने आए; एक दिन की अब तक की सर्वाधिक संख्या

चंडीगढ़, एक अप्रैल पंजाब में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 3187 नये मामले सामने आए, जबकि महामारी से और 60 लोगों की मौत हो गई।

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की किसी एक दिन की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़ कर 24,644 हो गई, जो बुधवार को 23,832 थी।

जालंधर से 416, मोहाली से 409, लुधियाना से 376, अमृतसर से 332 और पटियाला से 268 मामले सामने आये हैं।

वहीं, अमृतसर में 11, होशियारपुर में नौ, जालंधर में नौ और लुधियाना में आठ मरीजों की मौत हो गई।

इस बीच, मुख्य सचिव विनी महाजन ने बृहस्पतविार को कोविड का टीका लगवाया।

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में संक्रमण के 257 नये मामले सामने आये हैं। नगर प्रशासन ने यह जानकारी दी।

वहीं, हरियाणा में 1609 नये मामले सामने आए हैं जबकि नौ और लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab: 60 more deaths from Kovid, 3187 new cases were reported; Highest number of a day till date

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे