पंजाब: मोगा की 105 साल की करतार कौर ने लगवाया कोरोना वायरस का टीका

By भाषा | Updated: April 11, 2021 20:44 IST2021-04-11T20:44:08+5:302021-04-11T20:44:08+5:30

Punjab: 105-year-old Kartar Kaur of Moga gets corona virus vaccine | पंजाब: मोगा की 105 साल की करतार कौर ने लगवाया कोरोना वायरस का टीका

पंजाब: मोगा की 105 साल की करतार कौर ने लगवाया कोरोना वायरस का टीका

चंडीगढ़, 11 अप्रैल पंजाब के मोगा की 105 साल की करतार कौर ने रविवार को अपने 80 वर्षीय बेटे के साथ कोरोना वायरस का टीका लगवाया और लोगों से भी बगैर कोई संकोच किए यह टीका लगवाने की अपील की।

एक बयान के अनुसार, भींडर खुर्द गांव की निवासी का मानना है कि टीकाकरण से ही यह बीमारी नियंत्रित होगी और उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की।

कौर ने मोगा के वार्ड संख्या तीन में एक स्वास्थ्य शिविर में टीके की पहली खुराक ली। उनके साथ उनके बेटे हरपिंदर सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी टीके लगवाए।

बयान में कहा गया कि कौर ने टीका लगवाकर दूसरों के लिए एक मिसाल पेश की है। यह उनकी इच्छाशक्ति और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कौर की भावना की प्रशंसा करते हुए मोगा के उपायुक्त संदीप हंस ने 45 वर्ष से अधिक के सभी पात्र लोगों से संकोच छोड़कर खुद को और अपने परिवार को टीका लगवाने की अपील की।

पंजाब में अब तक संक्रमण के कुल 2,69,733 मामले आ चुके हैं और 7,448 मौतें हो चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab: 105-year-old Kartar Kaur of Moga gets corona virus vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे