पुणे के निजी अस्पतालों को टीका खरीदने के लिए है दिशा-निर्देश का इंतजार

By भाषा | Published: May 4, 2021 08:40 PM2021-05-04T20:40:56+5:302021-05-04T20:40:56+5:30

Pune's private hospitals are waiting for directions to buy vaccines | पुणे के निजी अस्पतालों को टीका खरीदने के लिए है दिशा-निर्देश का इंतजार

पुणे के निजी अस्पतालों को टीका खरीदने के लिए है दिशा-निर्देश का इंतजार

पुणे, चार मई पुणे के कई निजी अस्पताल टीका खरीदने और टीकाकरण शुरू करने के लिए सरकार से स्पष्ट दिशा-निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। जिले में फिलहाल टीके की अनुपलब्धता के कारण टीकाकरण अभियान रुका हुआ है।

कुछ निजी अस्पतालों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जब से सरकार ने एक मई से 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों को टीका लगाने की अनुमति दी है उन्हें कॉरपोरेट्स से कर्मचारियों और उनके परिजनों को टीके लगाने का अनुरोध प्राप्त हो रहा है।

नोबेल अस्पताल के निदेशकों में से एक डॉक्टर एस.के. राउत ने कहा, ‘‘सरकार द्वारा एक मई से 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण की अनुमति दिए जाने के बाद हमें बड़े कॉरपोरेट्स से उनके यहां जाकर टीके लगाने के आग्रह आ रहे है। उन्होंने हमसे कर्मचारियों को टीका लगाने का अनुरोध किया है।’’

उन्होंने बताया कि कॉरपोरेट्स के अलावा अस्पताल को हाउसिंग सोसायटी, होटलों और हॉस्पिटालिटी इंडस्ट्री से भी ऐसे ही अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं।

डॉक्टर राउत ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने उन्हें बताया कि है टीके की उपलब्ध खुराक में से 50 प्रतिशत केन्द्र सरकार को, 25 प्रतिशत राज्य सरकारों को और बाकी बचे 25 प्रतिशत निजी अस्पतालों को दी जाएगी।

इंस्टीट्यूट ने अभी तक यह नहीं बताया है कि टीके की अगली खेप कब उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘अस्पताल एक ओर जहां दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं, हम डॉक्टर रेड्डीज से स्पूतनिक-वी टीका खरीदने की संभावना पर विचार कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pune's private hospitals are waiting for directions to buy vaccines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे