पुणे पुलिस ने एनसीबी के गवाह गोसावी को हिरासत में लिया

By भाषा | Updated: November 11, 2021 18:10 IST2021-11-11T18:10:43+5:302021-11-11T18:10:43+5:30

Pune Police detains NCB witness Gosavi | पुणे पुलिस ने एनसीबी के गवाह गोसावी को हिरासत में लिया

पुणे पुलिस ने एनसीबी के गवाह गोसावी को हिरासत में लिया

पुणे, 11 नवंबर महाराष्ट्र में पुणे छावनी थाने की पुलिस ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के गवाह किरण गोसावी को वर्ष 2020 में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में अपनी हिरासत में ले लिया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

गोसावी को अदालत ने वर्ष 2018 के एक अन्य धोखाधड़ी के मामले में मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा था। अदालत ने उसे पुणे के ही फर्शखाना पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा था। आरोप है कि गोसावी ने मलेशिया के होटल उद्योग में नौकरी दिलाने के नाम पर चिन्मय देशमुख नामक व्यक्ति से 3.09 लाख रुपये की धोखाधड़ी की।

वहीं पुणे छावनी पुलिस थाने में दर्ज मामले में आरोप है कि गोसावी ने वर्ष 2020 में मलेशिया में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोगों से करीब चार लाख रुपये की धोखाधड़ी की। गोसावी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-420 और 468 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

छावनी थाने के अधिकारियों ने मंगलवार को अदालत में आवेदन देकर गोसावी की हिरासत देने का अनुरोध किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया।

छावनी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक कदम ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘हमने गोसावी को हमारे थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार किया और उसे अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे 17 नवंबर तक पुलिस की हिरासत में भेजा है।’’

गौरतलब है कि मुंबई तट के नजदीक स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा दो अक्टूबर को क्रूज जहाज पर छापेमारी की कार्रवाई करने के बाद गोसावी की अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pune Police detains NCB witness Gosavi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे