लाइव न्यूज़ :

पुणे नगर निकाय चुनाव: महिलाओं को मेट्रो रेल और नगरीय बस सेवा के किराए में छूट, महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये और संपत्ति कर माफ, बीजेपी का वादा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 8, 2026 17:55 IST

Pune Municipal Corporation Elections: महाराष्ट्र में पुणे और 28 अन्य महानगरपालिकाओं के लिए 15 जनवरी को मतदान होगा और नतीजे अगले दिन घोषित किए जाएंगे।

Open in App
ठळक मुद्देPune Municipal Corporation Elections: पुणे महानगरपालिका में कुल 165 सीटें हैं।Pune Municipal Corporation Elections: शिवसेना 123 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।Pune Municipal Corporation Elections: भाजपा सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है।

Pune: पुणे महानगरपालिका के लिए होने वाले चुनाव से महज कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए संपत्ति कर माफ करने और महिलाओं को मेट्रो रेल और नगरीय बस सेवा के किराए में छूट सहित विभिन्न रियायतें देने का वादा किया गया है। भाजपा ने ‘संकल्प पत्र’ शीर्षक से बुधवार को पार्टी के पुणे से लोकसभा सदस्य मुरलीधर मोहोल, राज्य के मंत्री चंद्रकांत पाटिल और माधुरी मिसल, विधायकों और अन्य नेताओं की उपस्थिति में नगर निकाय के चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया।

केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ दल ने इसमें वादा किया है कि अगर वह पुणे महानगरपालिका (पीएमसी) में जीत दर्ज करती है, तो वह 75 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (पीएमपीएमएल) की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देगी और शहर की बसों और मेट्रो रेल में महिलाओं को किराए में रियायत देगी।

पार्टी ने इसके राज्य सरकार की ‘लाडकी बहिन योजना’ के तहत गरीब महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये देने और 500 वर्ग फीट से कम क्षेत्रफल वाले घरों और फ्लैटों के लिए संपत्ति कर माफ करने का भी वादा किया है। मोहोल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमने पिछले घोषणापत्र में किए गए अधिकांश वादों को पूरा कर लिया है।

हमने पुणेवासियों को मेट्रो ट्रेन सेवा, पानी का समान वितरण और नदी तट विकास का आश्वासन दिया था। हमने इन वादों को पूरा किया है।’’ उन्होंने कहा कि योजना के अनुसार, बालेवाडी और बानेर जैसे शहर के कुछ हिस्सों में स्मार्ट सिटी पहल के तहत परियोजनाएं बनाई गई हैं। सांसद ने कहा, ‘‘हमने 30 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक पुणेवासी को वार्षिक मुफ्त चिकित्सा जांच का आश्वासन भी दिया है।

हम जल्द ही यहां एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल का निर्माण करेंगे और मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के पास एक डेटा सेंटर भी बनाया जाएगा।’’ महाराष्ट्र में पुणे और 28 अन्य महानगरपालिकाओं के लिए 15 जनवरी को मतदान होगा और नतीजे अगले दिन घोषित किए जाएंगे। पुणे महानगरपालिका में कुल 165 सीटें हैं।

भाजपा सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है, जबकि शिवसेना 123 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 138 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। तीनों दल राज्य स्तर पर सत्तारूढ़ ‘महायुति’ के घटक हैं। वहीं, विपक्षी ‘महा विकास आघाडी’में शामिल कांग्रेस, शरद पवार की राकांपा (एसपी) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (उबाठा) क्रमशः 99, 43 और 44 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। 

टॅग्स :Puneदेवेंद्र फड़नवीसमहाराष्ट्रचुनाव आयोगelection commission
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमुझे दुख और गुस्सा है, मैंने 2014 और 2019 में मोदी जी के लिए प्रचार किया था?, उद्धव ठाकरे ने कहा- प्रधानमंत्री ने मेरी पार्टी ही तोड़ दिया, राज पर क्या बोल गए पूर्व सीएम?

भारतअंबरनाथ नगर परिषद में कांग्रेस और अकोला में एआईएमआईएम से बीजेपी ने किया गठबंधन?, उद्धव ठाकरे ने कहा-भाजपा ने शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को ‘डोरमैट’ बनाया

भारतहिमाचल प्रदेश पंचायत और नगर निकाय चुनावः 30 अप्रैल 2026 से पहले चुनाव कराने का आदेश, हाईकोर्ट ने कांग्रेस सरकार को दिया अल्टीमेटम

भारतदेश भर में ‘भ्रष्ट’ जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने जनता की ज़िंदगी तबाह की?, राहुल गांधी ने पोस्ट में कहा

भारतदल बदलना बहुत आम, पवार ने कहा- मेरे दल में नहीं आएं तो जांच एजेंसी से कसेंगे शिकंजा?, लालच देकर और खरीद-फरोख्त रहे नेता?

भारत अधिक खबरें

भारतकौन हैं आनंद स्वरूप?, पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट नियुक्ति समिति ने इस पद पर किया नियुक्त

भारतसड़क हादसों पर अब लगेगी लगाम, गाड़ियां खुद रोकेगी दुर्घटनाएं! जानें नई तकनीक के बारे में सबकुछ

भारतरेल मंत्रालय को अपनी निजी जागीर समझा?, विशेष जज विशाल गोगने ने कहा-सरकारी नौकरी को सौदेबाजी के हथियार के रूप में इस्तेमाल कर यादव परिवार ने जमीन पर किया कब्जा?

भारतचोर ही पीछे से चोरी करता है?, दिल्ली में 8 टीएमसी सांसद और कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी सड़क पर?, कीर्ति आजाद बोले- बंगाल सीएम के खिलाफ जीतने का साहस नहीं, वीडियो

भारतविस्फोट कर मार डालेंगे, पश्चिम बंगाल राज्यपाल आनंद बोस को जान से मारने की धमकी?, कोलकाता ‘सॉल्ट लेक’ से आरोपी अरेस्ट, ईमेल में लिखा था मोबाइल नंबर