पुणे नगर निकाय चुनाव: महिलाओं को मेट्रो रेल और नगरीय बस सेवा के किराए में छूट, महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये और संपत्ति कर माफ, बीजेपी का वादा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 8, 2026 17:55 IST2026-01-08T17:54:00+5:302026-01-08T17:55:08+5:30

Pune Municipal Corporation Elections: महाराष्ट्र में पुणे और 28 अन्य महानगरपालिकाओं के लिए 15 जनवरी को मतदान होगा और नतीजे अगले दिन घोषित किए जाएंगे।

Pune Municipal Corporation Elections Concession Metro Rail City Bus fares women Rs 2,500 per month women waiver property tax, BJP promises | पुणे नगर निकाय चुनाव: महिलाओं को मेट्रो रेल और नगरीय बस सेवा के किराए में छूट, महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये और संपत्ति कर माफ, बीजेपी का वादा

file photo

HighlightsPune Municipal Corporation Elections: पुणे महानगरपालिका में कुल 165 सीटें हैं।Pune Municipal Corporation Elections: शिवसेना 123 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।Pune Municipal Corporation Elections: भाजपा सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है।

Pune: पुणे महानगरपालिका के लिए होने वाले चुनाव से महज कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए संपत्ति कर माफ करने और महिलाओं को मेट्रो रेल और नगरीय बस सेवा के किराए में छूट सहित विभिन्न रियायतें देने का वादा किया गया है। भाजपा ने ‘संकल्प पत्र’ शीर्षक से बुधवार को पार्टी के पुणे से लोकसभा सदस्य मुरलीधर मोहोल, राज्य के मंत्री चंद्रकांत पाटिल और माधुरी मिसल, विधायकों और अन्य नेताओं की उपस्थिति में नगर निकाय के चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया।

केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ दल ने इसमें वादा किया है कि अगर वह पुणे महानगरपालिका (पीएमसी) में जीत दर्ज करती है, तो वह 75 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (पीएमपीएमएल) की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देगी और शहर की बसों और मेट्रो रेल में महिलाओं को किराए में रियायत देगी।

पार्टी ने इसके राज्य सरकार की ‘लाडकी बहिन योजना’ के तहत गरीब महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये देने और 500 वर्ग फीट से कम क्षेत्रफल वाले घरों और फ्लैटों के लिए संपत्ति कर माफ करने का भी वादा किया है। मोहोल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमने पिछले घोषणापत्र में किए गए अधिकांश वादों को पूरा कर लिया है।

हमने पुणेवासियों को मेट्रो ट्रेन सेवा, पानी का समान वितरण और नदी तट विकास का आश्वासन दिया था। हमने इन वादों को पूरा किया है।’’ उन्होंने कहा कि योजना के अनुसार, बालेवाडी और बानेर जैसे शहर के कुछ हिस्सों में स्मार्ट सिटी पहल के तहत परियोजनाएं बनाई गई हैं। सांसद ने कहा, ‘‘हमने 30 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक पुणेवासी को वार्षिक मुफ्त चिकित्सा जांच का आश्वासन भी दिया है।

हम जल्द ही यहां एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल का निर्माण करेंगे और मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के पास एक डेटा सेंटर भी बनाया जाएगा।’’ महाराष्ट्र में पुणे और 28 अन्य महानगरपालिकाओं के लिए 15 जनवरी को मतदान होगा और नतीजे अगले दिन घोषित किए जाएंगे। पुणे महानगरपालिका में कुल 165 सीटें हैं।

भाजपा सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है, जबकि शिवसेना 123 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 138 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। तीनों दल राज्य स्तर पर सत्तारूढ़ ‘महायुति’ के घटक हैं। वहीं, विपक्षी ‘महा विकास आघाडी’में शामिल कांग्रेस, शरद पवार की राकांपा (एसपी) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (उबाठा) क्रमशः 99, 43 और 44 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। 

Web Title: Pune Municipal Corporation Elections Concession Metro Rail City Bus fares women Rs 2,500 per month women waiver property tax, BJP promises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे