पुणे: ब्रिटेन से आ रहे यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी

By भाषा | Updated: December 22, 2020 20:51 IST2020-12-22T20:51:45+5:302020-12-22T20:51:45+5:30

Pune: Guidelines issued for travelers coming from UK | पुणे: ब्रिटेन से आ रहे यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी

पुणे: ब्रिटेन से आ रहे यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी

पुणे, 22 दिसंबर पुणे नगर निगम ने पश्चिम एशिया और यूरोपीय देशों से आने वाले यात्रियों के लिए मंगलवार को पृथक-वास के दिशानिर्देश जारी किये।

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नये प्रकार का पता चलने के मद्देनजर दिशानिर्देश जारी किये गये हैं। भारत ने ब्रिटेन से उड़ानों को 31 दिसंबर तक निलंबित करने का फैसला किया है।

दिशानिर्देशों के अनुसार, पश्चिम एशिया और यूरोपीय देशों से आने वाले सभी यात्रियों को सात दिन तक अपने खर्च पर होटलों में अनिवार्य संस्थागत पृथकवास में रहना होगा।

निगम ने एक परिपत्र में कहा, ‘‘पिछले 15 दिन में ब्रिटेन की यात्रा करने वाले यात्रियों को नगर निगम की हेल्पडेस्क को सूचित करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि यदि यात्री के यहां पहुंचने पर संक्रमण के लक्षण नजर आते हैं तो उन्हें उपचार के लिए नायडू अस्पताल भेजा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pune: Guidelines issued for travelers coming from UK

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे