16 से 29 अक्टूबर तक बंद रहेगा पुणे हवाई अड्डा

By भाषा | Updated: October 6, 2021 01:04 IST2021-10-06T01:04:50+5:302021-10-06T01:04:50+5:30

Pune airport to remain closed from October 16 to 29 | 16 से 29 अक्टूबर तक बंद रहेगा पुणे हवाई अड्डा

16 से 29 अक्टूबर तक बंद रहेगा पुणे हवाई अड्डा

पुणे, पांच अक्टूबर पुणे हवाईअड्डा 16 अक्टूबर से 14 दिन के लिए बंद रहेगा क्योंकि भारतीय वायुसेना (आईएएफ) रनवे की मरम्मत का काम करेगी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे से संचालित सभी वाणिज्यिक उड़ानें 16 से 29 अक्टूबर तक निलंबित रहेंगी।

हवाईअड्डे के अधिकारियों के मुताबिक वायुसेना से सूचना मिलने के बाद यह फैसला किया गया।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ''भारतीय वायुसेना ने हमें रनवे की मरम्मत के बारे में सूचित किया है जो इस अवधि के दौरान किया जाएगा। इसलिए, हमने यह घोषणा की है।''

रनवे की मरम्मत का काम पहले अप्रैल में करने का प्रस्ताव था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था और अब इस महीने के अंत में इसे किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pune airport to remain closed from October 16 to 29

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे