Pulwama Attack: चंडीगढ़ के एक ऑटो वाले ने शहादत का बदला लेने को किया अनोखा प्रण

By बलवंत तक्षक | Published: February 21, 2019 10:36 PM2019-02-21T22:36:15+5:302019-02-21T22:36:15+5:30

एक ऑटो ड्राइवर ने संकल्प लिया है कि अगर पुलवामा में आतंकी हमले का बदला लिया गया तो इसके बाद एक महीने तक उनके ऑटो में बैठने वाली किसी सवारी से वे कोई किराया नहीं लेंगे

pulwama terror attack chandigarh autorickshaw driver took a pledge | Pulwama Attack: चंडीगढ़ के एक ऑटो वाले ने शहादत का बदला लेने को किया अनोखा प्रण

Pulwama Attack: चंडीगढ़ के एक ऑटो वाले ने शहादत का बदला लेने को किया अनोखा प्रण

 एक ऑटो ड्राइवर ने संकल्प लिया है कि अगर पुलवामा में आतंकी हमले का बदला लिया गया तो इसके बाद एक महीने तक उनके ऑटो में बैठने वाली किसी सवारी से वे कोई किराया नहीं लेंगे. पंजाब में अबोहर के रहने वाले अनिल कुमार इन दिनों चंडीगढ़ के मौली जागरां गांव में रहते हैं.

ऑटो चला कर अपने परिवार का पेट पाल रहे अनिल कुमार पुलवामा में आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने की घटना से बेहद दुखी हैं. पुलवामा हमले के फौरन बाद अनिल ने एक पोस्टर बनवाया और इसे अपने ऑटो पर चिपका दिया. पोस्टर पर लिखा है कि आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत का जिस दिन बदला ले लिया जाएगा, उस दिन से उनका ऑटो एक महीने तक चंडीगढ़ में मुफ्त सवारियां उठाएगा.

इस दौराम किसी सवारी से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. पोस्टर पर उसने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा है. उधर, सेना के एक जवान गुलाब सिंह भी इन दिनों अपने स्कूटर पर करतब दिखा कर युवा वर्ग में देशभक्ति का जज्बा जगा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में कुंजवानी के रहने वाले गुलाब सिंह इस समय चंडीगढ़ में तैनात हैं.

स्कूटर पर अपने करतबों के जरिए वे जहां युवाओं को राष्ट्रहित का संदेश देते हैं, वहीं बच्चों का मनोरंजन भी करते हैं. कई अवार्ड जीत चुके गुलाब सिंह स्कूटर चलाते समय अपने दोनों हाथ फैला कर अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय देते हैं. दौड़ते स्कूटर पर कभी वे तिरंगे को सलामी देते हैं तो कभी दोनों हाथों में तिरंगा झंडा लेकर लोगों का अभिवादन करते हैं.

Web Title: pulwama terror attack chandigarh autorickshaw driver took a pledge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे