पुलवामा हमला: पीएम मोदी ने झाँसी की रैली में मांगा था मजबूत सरकार के लिए वोट, सभी पार्टियों ने रद्द किए थे राजनीतिक कार्यक्रम

By विकास कुमार | Updated: February 16, 2019 16:40 IST2019-02-16T16:22:53+5:302019-02-16T16:40:40+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने लोगों से कहा कि केंद्र में मजबूत सरकार बनाने के लिए बीजेपी को एक बार फिर वोट देना पड़ेगा. और उन्होंने इसके लिए 2014 लोकसभा का उदाहरण लोगों के सामने पेश किया और कहा कि पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार ने देश की किस्मत को पलट दिया.

PULWAMA ATTACK: PM Modi seeks votes for his party in Jhansi rally | पुलवामा हमला: पीएम मोदी ने झाँसी की रैली में मांगा था मजबूत सरकार के लिए वोट, सभी पार्टियों ने रद्द किए थे राजनीतिक कार्यक्रम

पुलवामा हमला: पीएम मोदी ने झाँसी की रैली में मांगा था मजबूत सरकार के लिए वोट, सभी पार्टियों ने रद्द किए थे राजनीतिक कार्यक्रम

Highlightsपीएम मोदी झाँसी में रैली के दौरान अपनी पार्टी के लिए वोट मांगते हुए नजर आये थे. बीजेपी सहित सभी पार्टियों ने रद्द किए थे सभी राजनीतिक कार्यक्रम

पुलवामा हमले में देश के 40 जवानों की शहादत के बाद सभी दलों ने अपने राजनीतिक इवेंट्स रद्द कर दिए थे. प्रियंका गांधी ने अपना प्रेस कांफ्रेंस रद्द करते हुए कहा था कि ये राजनीति करने का समय नहीं है, वहीं बीजेपी ने भी अपने सभी पॉलिटिकल इवेंट्स रद्द कर दिए थे. मायावती ने भी पीएम मोदी को सभी राजनीतिक दौरों पर रोक लगाकर देश हित में कदम उठाने का आह्वान किया था. शुक्रवार को बुंदेलखंड के झाँसी में पीएम मोदी की रैली हुई. जहां पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात करते-करते बीजेपी के लिए वोट मांगते हुए भी नजर आये.

स्क्रॉल.इन की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने लोगों से कहा कि केंद्र में मजबूत सरकार बनाने के लिए बीजेपी को वोट देना ही पड़ेगा. और उन्होंने इसके लिए 2014 लोकसभा का उदाहरण लोगों के सामने पेश किया और कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार ने देश की किस्मत को पलट दिया. जबकि उनके भाषण के पहले ही बीजेपी ने अपने सारे पॉलिटिकल इवेंट रद्द करने का फैसला किया था. 

झाँसी में थी रैली 

पीएम झाँसी में 20 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान राज्य के लोगों का 2014 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि उनकी सरकार ने 'सबका साथ सबका विकास' के मंत्र के साथ समाज के सभी वर्गों का विकास किया है. उन्होंने कहा कि यूपी ही वो राज्य है जिसने 2014 में एक मजबूत सरकार को चुन कर देश की किस्मत को बदल के रख दिया. इसके पहले देश 30 वर्षों तक निराशा की गर्त में पड़ा रहा था. 

संबित पात्रा ने क्या कहा 

शुक्रवार को ही बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "बीजेपी ने सभी पॉलिटिकल कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के ओडिशा और छत्तीसगढ़ में होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है."

पीएम मोदी इस कार्यक्रम के दौरान बुंदेलखंड के विकास के लिए 20 हजार करोड़ के डिफेंस कॉरिडोर का जिक्र कर रहे थे. गुजरात के कच्छ की तर्ज पर ही उन्होंने बुंदेलखंड के ट्रांसफॉर्मेशन की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से राज्य के 95 प्रतिशत किसानों को इसका फायदा मिलेगा. 

Web Title: PULWAMA ATTACK: PM Modi seeks votes for his party in Jhansi rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे