पुलवामा हमला :शहीदों की याद में 20 मिनट बंद रहे पेट्रोल पम्प

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 20, 2019 11:58 PM2019-02-20T23:58:18+5:302019-02-20T23:58:18+5:30

pulwama attack petrol pump will be closed for 20 minutes to give tribute to martyred soldiers | पुलवामा हमला :शहीदों की याद में 20 मिनट बंद रहे पेट्रोल पम्प

पुलवामा हमला :शहीदों की याद में 20 मिनट बंद रहे पेट्रोल पम्प

 जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को बुधवार को देश के पेट्रोल पम्प संचालकों ने अनोखे ढंग से श्रद्धांजलि अर्पित की. शाम 7 बजे से 20 मिनट तक बिजली और पेट्रोल पम्प बंद रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. अकोला जिले के 65 पेट्रोल पम्प इसमें शामिल हुए.

इनमें शहर के 13 और शेष ग्रामीण इलाकों के पेट्रोल पम्पों का समावेश था. बुधवार शाम देश के सभी पेट्रोल पम्प बंद रखकर इस तरह श्रद्धांजलि अर्पित करने की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी. शाम 7 बजे एक ही समय पेट्रोल पम्प बंद रखकर शहीद 44 जवानों को याद किया गया. कॉन्सोर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स ने इस उपक्रम के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान पेट्रोल पम्पों पर मौजूद ग्राहकों ने भी मौन रखकर सहयोग किया.

 लोगों से अपील की गई है कि अगर जरूरी है तो वे पहले ही अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरा लें, जिससे बंद के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो.गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए

Web Title: pulwama attack petrol pump will be closed for 20 minutes to give tribute to martyred soldiers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे