पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ नेपाल में प्रदर्शन, लोगों ने निकाला कैंडिल मार्च

By भाषा | Updated: February 24, 2019 02:55 IST2019-02-24T02:53:37+5:302019-02-24T02:55:02+5:30

नेपाल में भारतीय दूतावास में काम कर रहे कर्मचारियों ने शहीद सैनिकों के परिवार वालों की मदद के लिए अपना एक दिन का वेतन दिया।

PULWAMA ATTACK: People demonstrate in Nepal against Pakistan | पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ नेपाल में प्रदर्शन, लोगों ने निकाला कैंडिल मार्च

पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ नेपाल में प्रदर्शन, लोगों ने निकाला कैंडिल मार्च

(शिरीष बी प्रधान) 

पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में नेपाल में विभिन्न स्थानों पर शनिवार को प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस हमले में भारतीय सुरक्षा बल के 40 जवान शहीद हो गये थे।

अधिकारियों ने बताया कि परसा, मजोत्तरी रूपनदेही और आसपास के अन्य जिलों में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया, हमले की निंदा की और भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में पाकिस्तान स्थित एक आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के 14 फरवरी को किए एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे। 

Image result for nepal protest against pulwama attack

इस बीच नेपाल में भारतीय दूतावास में काम कर रहे कर्मचारियों ने शहीद सैनिकों के परिवार वालों की मदद के लिए अपना एक दिन का वेतन दिया।

भारतीय दूतावास के एक कर्मचारी ने बताया, ‘‘हमने अपना कर्तव्य निभाते हुये शहीद होने वाले जवानों के परिवार के सदस्यों को एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय दूतावास में इस समय करीब 100 लोग काम कर रहे हैं जिन्होंने योगदान दिया है क्योंकि हमारा दृढ़ता से मानना है कि आतंकवाद को किसी तरीके से उचित नहीं ठहराया जा सकता और हम अपने भारतीय दोस्तों के साथ हैं।’’ 

शुक्रवार को एक कैंडल लाईट मार्च भी निकाला गया।

Web Title: PULWAMA ATTACK: People demonstrate in Nepal against Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे