पुलवामा हमला: बॉलीवुड का फूटा गुस्सा, अक्षय कुमार, अभ‍िषेक-अजय देवगन ने की निंदा, कहा-बदला लो

By स्वाति सिंह | Updated: February 14, 2019 23:38 IST2019-02-14T23:38:45+5:302019-02-14T23:38:45+5:30

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार (14 फरवरी) को जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए हैं। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।

Pulwama attack: Bollywood's furious anger, Akshay Kumar, Abhishek-Ajay Devgan condemned, said-take revenge | पुलवामा हमला: बॉलीवुड का फूटा गुस्सा, अक्षय कुमार, अभ‍िषेक-अजय देवगन ने की निंदा, कहा-बदला लो

Youtube Grab

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर बॉलीवुड कलाकारों ने कड़ी निंदा करते हुए इसे कायरों की हरकत बताया है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट किया 'पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए देश के जवानों के लिए बेहद दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, उनके परिजनों को इस दुखभरी घड़ी में हौसला दे। आशा करता हूं कि घायल जवान जल्द ठीक हों। हम इस हमले को ऐसे जाया नहीं जाने देंगे।


अजय देवगन ने ट्वीट किया 'भयानक और घृणात्मक, गुस्से को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।


अभिषेक बच्चन ने लिखा 'आज जब हम प्यार का दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं, नफ़रत ने अपना सिर उठा दिया है जो बहुत ही घिनौना है। शहीदों को मेरा नमन।


आर माधवन ने लिखा 'इस घृणित काम के बाद जो लोग इसका जश्न मना रहे हैं उनकी सिर्फ निंदा करना पर्याप्त नहीं है। उनके चेहरे और मुस्कान मिटा दो। बदला लो।'









जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार (14 फरवरी) को जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए हैं। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। घटना के बाद राज्य सरकार से लेकर केन्द्र सरकार सब हरकत में आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से बात की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा में आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बहादुर सुरक्षा कर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। 

Web Title: Pulwama attack: Bollywood's furious anger, Akshay Kumar, Abhishek-Ajay Devgan condemned, said-take revenge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे