AMU स्टूडेंट का पुलावामा अटैक पर विवादित ट्वीट, लिखा- हाऊ इज द जैश, ग्रेट सर...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 15, 2019 03:07 PM2019-02-15T15:07:36+5:302019-02-15T15:07:36+5:30

Pulwama Attack: सीआरपीएफ के 2,500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में 14 फरवरी को यात्रा कर रहे थे, जब आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को दोपहर करीब तीन बजकर 15 मिनट पर श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के लातूमोड़ में घात लगाकर हमला किया। ज्यादातर जवान छुट्टी के बाद फिर से ड्यूटी पर लौट रहे थे।

pulwama attack: amu student controversial tweet says how is the jaish called them great | AMU स्टूडेंट का पुलावामा अटैक पर विवादित ट्वीट, लिखा- हाऊ इज द जैश, ग्रेट सर...

AMU स्टूडेंट का पुलावामा अटैक पर विवादित ट्वीट, लिखा- हाऊ इज द जैश, ग्रेट सर...

Pulwama Attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार (14 फरवरी) को फिदायीन हमले में 49 जवान शहीद हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। एक ओर जहां देश इस हमले के बाद से काफी आक्रोश में है, वहीं दूसरी तरफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय के एक छात्र ने कथित रूप से विवादित टिप्पणी कर दी। इस छात्र ने सोशल मीडिया पर लिखा- हाऊ इज द जैश, ग्रेट सर....

आपत्तिजनक ट्वीट करने वाला ये छात्र गणित विभाग से है। बता दें कि फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के चर्चित डायलॉग- 'हाऊ इज द जोश' का मजाक उड़ाते हुए छात्र ने ये विवादित पोस्ट किया।

जब विवाद बढ़ा, तो छात्र ने पोस्ट डिलीट कर दी। साथ ही खुफिया एजेंसियां इस मामले में छानबीन पर लग गईं। साथ ही पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

ड्यूटी पर लौट रहे थे जवान:  सीआरपीएफ के 2,500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में 14 फरवरी को यात्रा कर रहे थे, जब आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को दोपहर करीब तीन बजकर 15 मिनट पर श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के लातूमोड़ में घात लगाकर हमला किया। ज्यादातर जवान छुट्टी के बाद फिर से ड्यूटी पर लौट रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला श्रीनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर हुआ। पुलिस ने फिदायीन हमलावर की पहचान आदिल अहमद के रूप में की है। अधिकारियों ने बताया कि वह 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था।

Web Title: pulwama attack: amu student controversial tweet says how is the jaish called them great

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे