पुडुचेरी: प्रधानमंत्री मोदी की हत्या करने की पेशकश करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 5, 2021 15:26 IST2021-02-05T15:26:43+5:302021-02-05T15:26:43+5:30

Puducherry: person offering to kill PM Modi arrested | पुडुचेरी: प्रधानमंत्री मोदी की हत्या करने की पेशकश करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

पुडुचेरी: प्रधानमंत्री मोदी की हत्या करने की पेशकश करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

पुडुचेरी, पांच फरवरी पुडुचेरी में 43 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर आरोप है कि उसने फेसबुक पर संदेश लिखा कि यदि कोई उसे पांच करोड़ रुपये दे तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या कर देगा।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

आर्यनकुप्पम गांव के निवासी उक्त व्यक्ति को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

आरोपी की पहचान रियल एस्टेट व्यवसायी सत्यानंदम के रूप में की गई है।

उस पर कानून की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने एक संदेश लिखा था कि यदि कोई उसे पांच करोड़ रुपये दे, तो वह प्रधानमंत्री की “हत्या करने के लिए तैयार है।”

बृहस्पतिवार को एक कार चालक ने संदेश देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puducherry: person offering to kill PM Modi arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे