वानखेड़े की पूर्व पत्नी की तस्वीरें उनकी सहमति से प्रकाशित की : नवाब मलिक

By भाषा | Updated: October 29, 2021 20:33 IST2021-10-29T20:33:32+5:302021-10-29T20:33:32+5:30

Published pictures of Wankhede's ex-wife with her consent: Nawab Malik | वानखेड़े की पूर्व पत्नी की तस्वीरें उनकी सहमति से प्रकाशित की : नवाब मलिक

वानखेड़े की पूर्व पत्नी की तस्वीरें उनकी सहमति से प्रकाशित की : नवाब मलिक

मुंबई, 29 अक्टूबर महाराष्ट्र के मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्होंने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) अधिकारी समीर वानखेड़े की पहली पत्नी की तस्वीरें उनकी सहमति से सार्वजनिक की।

मंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने वानखेड़े की मौजूदा पत्नी, अभिनेत्री क्रांति रेडकर के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा था और उन्हें ‘मराठी कार्ड’ नहीं खेलना चाहिए।

मलिक से संवाददाताओं ने सवाल किया था कि क्या उनकी ओर से वानखेड़े की पहली पत्नी,डॉ शबाना कुरैशी की तस्वीरों का इस्तेमाल करना उपयुक्त था, जबकि दंपती का आपसी सहमति से कुछ साल पहले तलाक हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने भी यह सवाल उठाया।

राकांपा नेता ने कहा कि जब उनके पास किसी और से तस्वीरें आई तो उन्होंने कहा कि (तस्वीरों में मौजूद) व्यक्ति ने सहमति जताई थी कि इनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

मलिक ने कहा, ‘‘डॉ शबाना इस मुद्दे पर पहले कभी बोलने के लिए आगे नहीं आई थी। जब वानखेड़े ने इस बात पर जोर देना शुरू किया कि वह (वानखेड़े) हिंदू हैं तब उन्हें बोलना पड़ा। उनके (शबाना के) पिता ने तब हर किसी से कहा कि वे हमेशा से जानते थे कि वानखेड़े का परिवार मुस्लिम है।’’

राज्य के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने क्रांति के खिलाफ कभी टिप्पणी नहीं और ना ही आरोप लगाया।

मलिक ने कहा कि क्रांति को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनका पति महाराष्ट्र और मुंबई को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है।

मंत्री ने दावा किया कि वानखेड़े को सरकारी नौकरी अनुसूचित जाति श्रेणी में मिली जबकि वह जन्म से मुस्लिम है। वहीं, एनसीबी अधिकारी ने खुद के हिंदू होने का दावा किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Published pictures of Wankhede's ex-wife with her consent: Nawab Malik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे