दिल्ली में महामारी के बीच भाजपा की गैरमौजूदगी संबंधी प्रचारक की टिप्पणी निजी राय : संघ

By भाषा | Published: April 29, 2021 08:42 PM2021-04-29T20:42:55+5:302021-04-29T20:42:55+5:30

Public opinion of BJP's absence in the midst of an epidemic in Delhi. Personal opinion: Sangh | दिल्ली में महामारी के बीच भाजपा की गैरमौजूदगी संबंधी प्रचारक की टिप्पणी निजी राय : संघ

दिल्ली में महामारी के बीच भाजपा की गैरमौजूदगी संबंधी प्रचारक की टिप्पणी निजी राय : संघ

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक प्रचारक द्वारा कोरोना वायरस संकट के समय दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं की जमीन पर मौजूदगी नहीं होने पर सवाल उठाने को आरएसएस ने उनकी निजी टिप्पणी बताया और कहा कि यह संघ का आधिकारिक रूख नहीं है ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व प्रांत प्रचार प्रमुख राजीव तुली ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था कि जब महामारी के कारण राजधानी में अफरातफरी है, तब किसी ने दिल्ली भाजपा इकाई को देखा?

हालांकि बाद में इस ट्वीट को हटा लिया गया।

इस बारे में पूछे जाने पर आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा, ‘‘ यह उनका निजी विचार हो सकता है लेकिन यह संघ का अधिकृत मत नहीं है । ’’

हालांकि, सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के संकट के दौरान भाजपा की दिल्ली इकाई विशेष रूप से उसके पदाधिकारियों, पार्षदों और सांसदों आदि की जमीन पर मौजदूगी नहीं दिखने से संघ के एक वर्ग में नाराजगी है ।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच लोगों को अस्पतालों में बिस्तरों, आक्सीजन सिलेंडरों, जरूरी दवाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है और लोग उपचार के लिये भटक रहे हैं ।

इस बीच, आंबेकर ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से देश के कई हिस्से काफी प्रभावित हुए हैं। ऐसे में संघ के स्वयंसेवक 43 प्रमुख शहरों में कोविड सेवा केंद्र तथा अन्य 219 स्थानों पर कोविड अस्पतालों में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने, सेवाभारती सहित अन्य संगठन व संस्थाओं के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों व परिवारों में राहत पहुंचाने का कार्य शुरू किया है। इसके तहत अभी 12 प्रकार के कार्य प्राथमिकता से प्रारंभ हुए हैं।

उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों द्वारा कोविड के संभावित लोगों हेतु पृथकवास केंद्र एवं संक्रमित रोगियों हेतु कोविड केअर (सेवा) केंद्र, सरकारी कोविड केंद्र एवं अस्पतालों में सहायता पहुंचायी जा रही है।

संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख ने कहा कि इसके तहत सहायता के लिए दूरभाष (हेल्पलाइन नंबर) जारी किया गया है, साथ ही रक्तदान, प्लाज्मा दान अभियान सहित अंतिम संस्कार के कार्य में सहायता की जा रही है ।

आंबेकर ने कहा कि कई प्रांतों में स्वयंसेवकों द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण, काउंसलिंग, ऑक्सीजन आपूर्ति व एम्बुलेंस सेवा, भोजन, राशन व मास्क तथा टीकाकरण अभियान एवं जागरूकता जैसे आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल प्रारंभ किया गया है।

उन्होंने जोर दिया कि संघ के स्वयंसेवक स्थानीय प्रशासन की भी हर संभव सहायता कर रहे है ताकि सभी मिलकर इस चुनौती पर विजय प्राप्त कर सकें। उन्होंने इस क्रम में इंदौर में संघ की पहल पर स्थापित कोविड केंद्र का जिक्र किया ।

उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों द्वारा अभी 43 प्रमुख शहरों में कोविड सेवा केंद्र चलाए जा रहे हैं तथा अन्य 219 स्थानों पर कोविड अस्पतालों में प्रशासन को सहयोग दिया जा रहा है।

संघ के पदाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण हेतु दस हजार से अधिक स्थानों पर जागरूकता अभियान के साथ 2442 टीकाकरण केंद्र अभी तक प्रारंभ किये गए हैं।

उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोगों का इस कार्य में सहयोग आवश्यक है, तथा कोरोना के प्रकोप पर शासन-प्रशासन व समाज के समन्वित प्रयास से ही भारत विजय प्राप्त करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Public opinion of BJP's absence in the midst of an epidemic in Delhi. Personal opinion: Sangh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे