चक्रवात प्रभावित अन्य राज्यों को भी आर्थिक मदद दें : शिवसेना, राकांपा

By भाषा | Updated: May 20, 2021 16:06 IST2021-05-20T16:06:11+5:302021-05-20T16:06:11+5:30

Provide financial help to other cyclone affected states: Shiv Sena, NCP | चक्रवात प्रभावित अन्य राज्यों को भी आर्थिक मदद दें : शिवसेना, राकांपा

चक्रवात प्रभावित अन्य राज्यों को भी आर्थिक मदद दें : शिवसेना, राकांपा

मुंबई, 20 मई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र और गोवा सहित छह राज्यों में चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ की वजह से नुकसान पहुंचा है, लेकिन केन्द्र ने केवल गुजरात को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र और गोवा के लिए भी जल्द आर्थिक सहायता की घोषणा करने की उम्मीद जाहिर की है।

वहीं, महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि केन्द्र सभी चक्रवात प्रभावित राज्यों की मदद करेगा।

भाजपा के नेता ने आरोप लगाया कि महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे को लेकर जानबूझकर विवाद खड़ा कर रही है।

महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की गठबंधन (एमवीए) सरकार है।

मोदी ने बुधवार को चक्रवात प्रभावित गुजरात का दौरा किया था और राज्य को ‘‘राहत कार्य’’ के लिए एक हजार करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की थी।

उन्होंने राज्य में चक्रवात से हुई घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवार को दो-दो लाख रुपये बतौर अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की थी।

महाराष्ट्र के मंत्री एवं राज्य राकांपा के प्रमुख जयंत पाटील ने ट्वीट किया, ‘‘ पिछले साल चक्रवात ‘निसर्ग’ के कारण कोंकण में तबाही मची, लेकिन केन्द्र ने बेहद मामूली राहत राशि दी। अब छह अन्य राज्यों में भी चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ से नुकसान हुआ है, लेकिन गुजरात के अलावा किसी की आर्थिक मदद नहीं की गई।’’

इस बीच, शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि गुजरात को मिले एक हजार करोड़ रुपये की आर्थिक मदद से कोई नाराजगी नहीं है। वह राज्य भी भारत का हिस्सा है और चक्रवात से वहां नुकसान हुआ है।

राउत ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी का दिल बहुत बड़ा है। विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में चक्रवात प्रभावित इलाकों का दौरा किया है और वह केन्द्र को यकीनन यहां हुए नुकसान के बारे में बताएंगे।’’

राज्यसभा के सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी शुक्रवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ जिस भी मदद की जरूरत है उसका एक विस्तृत ज्ञापन तैयार किया जाएगा। मुझे विश्वास है कि केन्द्र महाराष्ट्र को 1500 करोड़ रुपये और गोवा को 500 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करेगा।’’

महाराष्ट्र राकांपा के प्रमुख प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि राज्य के कोंकण क्षेत्र में चक्रवात का ‘‘सबसे अधिक’’ प्रभाव पड़ा है और आपदा के कारण तटीय क्षेत्र के नागरिकों को वित्तीय नुकसान भी उठाना पड़ा है, लेकिन मदद गुजरात को ही मिली।

वहीं, फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे के बाद केन्द्र सरकार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि चक्रवात प्रभावित सभी राज्यों की केन्द्र आर्थिक मदद करेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने रायगढ़ में पत्रकारों से कहा, ‘‘ महाराष्ट्र में एमवीए सरकार जानबूझकर प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे को लेकर विवाद खड़ा कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Provide financial help to other cyclone affected states: Shiv Sena, NCP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे