दिल्ली में अकाली दल ने किया प्रदर्शन, हिरासत में ली गईं हरसिमरत कौर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 3, 2018 16:15 IST2018-11-03T16:15:26+5:302018-11-03T16:15:26+5:30

शिरोमणी अकाली दल (शिअद) के नेता और कार्यकर्ताओं ने आज (3 नवंबर) 1984 के सिख विरोधी दंगे में मारे गये लोगों के परिजन के लिए न्याय की मांग लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया है। 

protest rally in delhi jantar mantar harsimrat kaur detained | दिल्ली में अकाली दल ने किया प्रदर्शन, हिरासत में ली गईं हरसिमरत कौर

दिल्ली में अकाली दल ने किया प्रदर्शन, हिरासत में ली गईं हरसिमरत कौर

शिरोमणी अकाली दल (शिअद) के नेता और कार्यकर्ताओं ने आज (3 नवंबर) 1984 के सिख विरोधी दंगे में मारे गये लोगों के परिजन के लिए न्याय की मांग लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया है। 

इन प्रदर्शनकारियों ने मांग है कि दंगों में जो लोग मारे गए हैं उनके परिवार को न्‍याय मि‍लना चाहिए। ऐसे में इन प्रदर्शनकारियों में सांसद हरसिमरत कौर भी शामिल थीं। जिनको दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।


ऐसे में हिरासत में लिए जाने से पहले हरसिमरत कौर ने कहा है कि बीते इतने सालों से समाज न्याय की मांग कर रहा है। हजारों सिखों की हत्या हुई, महिलाओं के साथ रेप हुए। लेकिन अब तक किसी को भी न्याय नहीं मिला।



कांग्रेस ने नौटंकी करारा

 पंजाब में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्त्व में होने वाले इस प्रदर्शन को एक राजनीतिक नौटंकी करार दिया है। कांग्रेस ने इस प्रदर्शन को नौटंकी करारा है। शिअद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने यहां जारी एक बयान में कहा कि 1984 में एक से चार नवंबर के बीच नई दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में कांग्रेस के शह पर किये गये सिखों के नरसंहार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। 
 

Web Title: protest rally in delhi jantar mantar harsimrat kaur detained

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली