सात साल की लड़की के साथ कथित 'बलात्कार' के खिलाफ दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन

By भाषा | Updated: October 25, 2021 00:58 IST2021-10-25T00:58:59+5:302021-10-25T00:58:59+5:30

Protest outside Delhi Police Headquarters against alleged 'rape' of seven-year-old girl | सात साल की लड़की के साथ कथित 'बलात्कार' के खिलाफ दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन

सात साल की लड़की के साथ कथित 'बलात्कार' के खिलाफ दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर छात्र संगठन क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) और सेंटर फॉर स्ट्रगलिंग वूमेन (सीएसडब्ल्यू) के सदस्यों ने रंजीत नगर इलाके में सात साल की बच्ची के साथ कथित बलात्कार के खिलाफ रविवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय के पास प्रदर्शन किया।

संगठनों ने एक बयान में बताया कि उन्होंने मध्य जिले के पुलिस उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बलात्कार पीड़िता के परिवार के सदस्यों की मदद नहीं की, जिन्हें उसके इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ा।

मध्य दिल्ली के रंजीत नगर में शुक्रवार को 20 वर्षीय व्यक्ति ने इस लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार किया गया था, जब वह अपने घर के पास एक स्थान पर जा रही थी, जहां मुफ्त में भोजन वितरित किया जा रहा था।

पुलिस ने आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया है, जो रघुबीर नगर का रहने वाला है। उसे हरियाणा के रोहतक जिले के कलानौर से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी को पहले ख्याला थानांतर्गत एक लड़की को परेशान करने के आरोप में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Protest outside Delhi Police Headquarters against alleged 'rape' of seven-year-old girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे