गुरुग्राम: सेना में 'अहीर रेजिमेंट' की मांग को लेकर बुधवार को प्रदर्शन, भारी वाहन के लिए बंद रहेगा NH-48

By रुस्तम राणा | Published: March 22, 2022 09:01 PM2022-03-22T21:01:46+5:302022-03-22T21:14:30+5:30

गुरुग्राम पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि भारतीय सेना में 'अहीर रेजिमेंट' के गठन की मांग के समर्थन में NH-48 पर खेरकी धौला टोल (गिवो कट) से NH-48 पर हीरो होंडा चौक तक प्रस्तावित मार्च के कारण 23 मार्च को NH-48 पर यातायात बाधित हो सकता है।

protest in gurugram on wednesday demanding ahir regiment entry of heavy vehicles will be closed for 9 hours | गुरुग्राम: सेना में 'अहीर रेजिमेंट' की मांग को लेकर बुधवार को प्रदर्शन, भारी वाहन के लिए बंद रहेगा NH-48

गुरुग्राम: सेना में 'अहीर रेजिमेंट' की मांग को लेकर बुधवार को प्रदर्शन, भारी वाहन के लिए बंद रहेगा NH-48

गुरुग्राम: भारतीय सेना में 'अहीर रेजिमेंट' के गठन की मांग को लेकर बुधवार को हरियाणा के गुरुग्राम में प्रदर्शन की वजह से दिल्ली-जयपुर हाइवे NH-48 बाधित रहेगा। हाईवे पर मार्च पास्ट को लेकर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने पूरे दिन के लिए हाईवे पर भारी वाहनों की एंट्री पर बैन लगा दिया है। 

गुरुग्राम पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि भारतीय सेना में 'अहीर रेजिमेंट' के गठन की मांग के समर्थन में NH-48 पर खेरकी धौला टोल (गिवो कट) से NH-48 पर हीरो होंडा चौक तक प्रस्तावित मार्च के कारण 23 मार्च को NH-48 पर यातायात बाधित हो सकता है। पुलिस ने कहा है कि यह हाईवे सेक्शन यातायात के लिए बंद रहेगा।

इसके अलावा इसके अलावा, जनता की असुविधा को कम करने के लिए निम्नलिखित यातायात प्रतिबंधों/डायवर्सन की योजना बनाई गई है - केवल हल्के वाहनों के लिए। बसों की अनुमति नहीं है। हीरो होंडा चौक पर सभी ट्रैफिक को सुभाष चौक/पटौदी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

मालूम हो कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग का समर्थन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक आयोजित अनिश्चितकालीन धरने कई लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इस संबंध में 23 मार्च को यहां एक मार्च निकाला जाना प्रस्तावित है, जिसके चलते एनएच-48 का ट्रैफिक प्रभावित होगा। 

Web Title: protest in gurugram on wednesday demanding ahir regiment entry of heavy vehicles will be closed for 9 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे