ईंधन कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन: महिला आयोग ने ट्रैक्टर मामले में हुड्डा से स्पष्टीकरण मांगा

By भाषा | Updated: March 13, 2021 21:31 IST2021-03-13T21:31:51+5:302021-03-13T21:31:51+5:30

Protest Against Fuel Prices: Women's Commission Seeks Explanation From Hooda In Tractor Case | ईंधन कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन: महिला आयोग ने ट्रैक्टर मामले में हुड्डा से स्पष्टीकरण मांगा

ईंधन कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन: महिला आयोग ने ट्रैक्टर मामले में हुड्डा से स्पष्टीकरण मांगा

चंडीगढ़, 13 मार्च हरियाणा राज्य महिला आयोग ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से इस सप्ताह के शुरू में ईंधन की कीमतों में वृद्धि का विरोध करने के लिए उनकी पार्टी की महिला विधायकों द्वारा खींचे गए ट्रैक्टर की सवारी करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।

आयोग की अध्यक्ष (कार्यवाहक) प्रीति भारद्वाज ने इस संबंध में खबरों का हवाला देते हुए हुड्डा को एक पत्र लिखा है। हुड्डा हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं।

हुड्डा ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के विरोध में सोमवार को राज्य विधानसभा जाने के रास्ते में पार्टी विधायकों द्वारा खींचे गए एक ट्रैक्टर की सवारी की थी। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस था और इस अवसर पर, हरियाणा विधानसभा में दिन की कार्यवाही की अध्यक्षता सभी दलों की महिला विधायकों ने की थी।

हुड्डा पार्टी के कुछ विधायकों के साथ ट्रैक्टर पर बैठे, जबकि कुछ अन्य कांग्रेसी विधायकों ने ट्रैक्टर को रस्सियों से खींचा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस घटना पर अपनी पीड़ा व्यक्त की थी और विधानसभा में कहा था, ‘‘महिला विधायकों के साथ यह व्यवहार बंधुआ मजदूरी से भी बदतर था।’’

भारद्वाज ने पत्र में लिखा है कि पूरी दुनिया को पता है कि इस दिन को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया।

हुड्डा से तीन दिनों के भीतर (रविवार तक) ‘लिखित स्पष्टीकरण’ मांगते हुए भारद्वाज ने लिखा कि उनके खिलाफ कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत सख्त दंडात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की जाए।

पत्र में उन्होंने लिखा, ‘‘यह तथ्य समझना महत्वपूर्ण है कि यह कृत्य महिला दिवस पर ही महिलाओं की गरिमा को नुकसान पहुंचाने, उनका अपमान करने के उद्देश्य से किया गया था।’’

उन्होंने पत्र में लिखा है, ‘‘आपने 8 मार्च को महिला दिवस के लिए आयोजित सभी कार्यक्रमों की प्रासंगिकता पर पानी फेरने के मकसद से लैंगिक राजनीतिक हिंसा का एक कृत्य किया है। अफसोस की बात है कि आपने अपमानजनक कृत्य के लिए महिलाओं को चुना है जिससे सभी के सिर झुक गए हैं, चाहे वे किसी भी लिंग के हों या किसी भी पार्टी से जुड़े हों... महिलाओं के रूप में हमारे अस्तित्व को आपने चुनौती देने का चयन किया।’’

ट्रैक्टर को खींचने वाले विधायकों में शामिल शकुंतला खटक ने बृहस्पतिवार को कहा था कि उन्होंने खुद को कभी भी पुरुषों से कम नहीं समझा और भाजपा पर इस मामले में ‘‘गंदी राजनीति’’ करने का आरोप लगाया था।

खटक ने यहां संवाददताओं से कहा था, ‘‘यह हमारा आंतरिक मामला है। जब मैं शिकायत नहीं कर रही हूं, तो उन्हें समस्या क्यों है? वह (हुड्डा) मेरे नेता हैं, वह मेरे पिता की तरह हैं। अगर मुझे एक ट्रक को धकेलना हो, तो मैं वह भी करूंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Protest Against Fuel Prices: Women's Commission Seeks Explanation From Hooda In Tractor Case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे