CAB विरोधः दिल्ली पुलिस की जामिया छात्रों से अपील, शांतिपूर्ण करें विरोध प्रदर्शन   

By रामदीप मिश्रा | Published: December 16, 2019 01:16 PM2019-12-16T13:16:31+5:302019-12-16T13:16:31+5:30

नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की जामिया मिल्लिया इस्लामिया के समीप न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में पुलिस के साथ झड़प हो गई, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की चार बसों और दो पुलिस वाहनों में आग लगा दी थी।

Protest against CAB: I appeal to Jamia students,Protests should be peaceful and disciplined says DCP South East Delhi | CAB विरोधः दिल्ली पुलिस की जामिया छात्रों से अपील, शांतिपूर्ण करें विरोध प्रदर्शन   

Photo ANI

Highlightsनागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया में रविवार को प्रदर्शन के दौरान हिंसक घटनाएं सामने आईं। दिल्ली पुलिस ने छात्रों से कहा है कि उनके प्रदर्शन में असमाजिक तत्व शामिल होकर विश्वविद्यालय की छवि खराब कर सकते हैं।    

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया में रविवार को प्रदर्शन के दौरान हिंसक घटनाएं सामने आईं। इस बीच सोमवार (16 दिसंबर) को दिल्ली पुलिस ने छात्रों से कहा है कि उनके प्रदर्शन में असमाजिक तत्व शामिल होकर विश्वविद्यालय की छवि खराब कर सकते हैं।    

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, साउथ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा है, 'मैं जामिया के छात्रों से अपील करता हूं कि जब उनके विरोध प्रदर्शन में असामाजिक तत्व शामिल होते है तो विश्वविद्यालय की छवि खराब होती है। विरोध शांतिपूर्ण और अनुशासित होना चाहिए।'

दिल्ली पुलिस की ओर से बसों में आग लगाने के लगाए जा रहे आरोपों को लेकर उन्होंने कहा, 'यह एक पूर्ण झूठ है। जब भीड़ आग लगा रही थी, तो पुलिस ने निवासियों से पानी मांगकर आग बुझाने का प्रयास किया। जहां तक विशेष बस का सवाल है, पुलिस ने बोतल से पानी का उपयोग कर बस को बचाया।'


इधर, विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए कम से कम 50 छात्रों को सोमवार तड़के रिहा कर दिया गया। हालांकि विश्वविद्यालय में स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है। इससे पहले रविवार रात को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) ने कालकाजी पुलिस थाना प्रभारी को जामिया के ‘‘घायल’’ छात्रों को रिहा करने अथवा बिना किसी विलंब के उन्हें इलाज के लिए किसी अच्छे अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए थे। 

विश्वविद्यालय ने पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा शनिवार को कर दी थी। परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। इस बीच, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सोमवार को कहा कि सभी मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार खोल दिए गए हैं और सभी स्टेशनों पर सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद दक्षिणपूर्वी दिल्ली में हिंसा के मद्देनजर डीएमआरसी ने पुलिस की सलाह के बाद रविवार शाम को करीब 13 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए थे। 

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की जामिया मिल्लिया इस्लामिया के समीप न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में पुलिस के साथ झड़प हो गई, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की चार बसों और दो पुलिस वाहनों में आग लगा दी थी। झड़प में छात्रों, पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मी समेत करीब 60 लोग घायल हो गए। 

पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े लेकिन उन पर गोलियां चलाने की बात से इनकार किया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें कथित तौर पर पुलिस गोलीबारी करती हुई, विश्वविद्यालय के बाथरूम में घायल छात्र और लहुलुहान हालत में छात्र दिखाई दे रहे हैं। 

Web Title: Protest against CAB: I appeal to Jamia students,Protests should be peaceful and disciplined says DCP South East Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे