ओडिशा में ओएसएससी सदस्य के निजी सचिव के पास 3.79 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद

By भाषा | Updated: July 31, 2021 13:13 IST2021-07-31T13:13:46+5:302021-07-31T13:13:46+5:30

Property worth Rs 3.79 cr recovered from OSSC member's private secretary in Odisha | ओडिशा में ओएसएससी सदस्य के निजी सचिव के पास 3.79 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद

ओडिशा में ओएसएससी सदस्य के निजी सचिव के पास 3.79 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद

भुवनेश्वर, 31 जुलाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों को ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएससी) के एक सदस्य के निजी सचिव के पास से 1.5 किलोग्राम सोने सहित 3.79 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति और 12 लाख रुपये की नकदी मिली है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने बिरांची नारायण साहू के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद भुवनेश्वर और कटक में छह जगहों पर छापे मारे। अधिकारी ने बताया कि चार डीएसपी, 13 निरीक्षकों और अन्य कर्मचारियों के कम से कम तीन दलों ने छापेमारी की।

सतर्कता विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार भुवनेश्वर के नीलाद्री विहार में दो दोमंजिला भवन , भक्ति विहार और कटक के गोदीबंध में दो एक मंजिला भवन के अलावा भुवनेश्वर, खुर्दा और पुरी में 14 भूखंड, एक चारपहिया वाहन, 56 लाख रुपये से अधिक का बीमा जमा, घर से 12 लाख रुपये नकद, रिश्तेदारों के घर से 13 लाख रुपये नकद, 60 लाख रुपये से अधिक कीमत के करीब 1.5 किलोग्राम सोने के जेवर बरामद हुए हैं।

इसके अलावा अधिकारियों ने साहू के कब्जे से बैंक खातों में भारी नकदी जमाराशि की पुष्टि करने वाले पर्चे, भर्ती से संबंधित आवेदकों के प्रवेश पत्र और ऐसे अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए। एक अधिकारी ने बताया कि आगे की तलाशी और सत्यापन जारी है। एक अनुमान के अनुसार सतर्कता विभाग को अब तक मिली संपत्तियों की कीमत 3.79 करोड़ रुपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Property worth Rs 3.79 cr recovered from OSSC member's private secretary in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे