अजमेर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
By भाषा | Updated: November 16, 2020 20:23 IST2020-11-16T20:23:53+5:302020-11-16T20:23:53+5:30

अजमेर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
जयपुर, 16 नवम्बर राजस्थान के अजमेर जिले के विजय नगर क्षेत्र में सोमवार को एक प्रॉपर्टी डीलर की कथित तौर पर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने बताया कि नौरतमल जैन (55) कार से रविवार रात को अपने घर से गया था लेकिन जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की।
उन्होंने बताया कि उसका शव क्षेत्र के सुनसान इलाके में पाया गया जबकि उसकी कार वहां से तीन किलोमीटर दूर पायी गई।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है और मामले में शामिल आरोपियों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।