सैर पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

By भाषा | Updated: November 3, 2020 11:54 IST2020-11-03T11:54:34+5:302020-11-03T11:54:34+5:30

Property dealer killed on a walk | सैर पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

सैर पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

लखनऊ, तीन नवम्बर राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में मंगलवार सुबह सैर पर निकले एक प्रॉपर्टी डीलर की कथित रूप से हत्या कर दी गयी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) रईस अख्तर ने बताया कि मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के पूरनपुर गांव में सुबह सैर पर निकले बीडीसी सदस्य तथा प्रॉपर्टी डीलर विजय प्रताप पर कथित रूप से जीप चढ़ा दी गयी।

अख्तर ने बताया कि प्रताप के सिर और पैरों में चोट आयी हैं। मौके पर कुछ खाली कारतूस भी मिले हैं। हालांकि शरीर पर गोली मारे जाने का कोई निशान नहीं मिला है।

उन्होंने बताया कि भागने की कोशिश में हमलावर मनोज की गाड़ी पलट गयी, जिससे वह घायल हो गया। उसे हिरासत में ले लिया गया है। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

अख्तर ने बताया कि मामले के खुलासे के लिये पुलिस की सात टीमें गठित की गयी हैं।

इस घटना से नाराज परिजन ने आरोप लगाया है कि प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर विजय पर गाड़ी चढ़ाने के बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

बहरहाल, पुलिस का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही स्थितियां स्पष्ट हो सकेंगी।

Web Title: Property dealer killed on a walk

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे