मुख्यमंत्री के दौरे के चलते गौतम बुद्ध नगर में 21 से 22 सितंबर तक ड्रोन उड़ाने पर रोक
By भाषा | Updated: September 20, 2021 20:13 IST2021-09-20T20:13:19+5:302021-09-20T20:13:19+5:30

मुख्यमंत्री के दौरे के चलते गौतम बुद्ध नगर में 21 से 22 सितंबर तक ड्रोन उड़ाने पर रोक
नोएडा, 20 सितंबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर में 21 सितंबर से 22 सितंबर की शाम छह बजे तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्रद्धा पांडेय ने सोमवार शाम इसके आदेश जारी किए। पांडेय ने बताया कि 22 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद का दौरा प्रस्तावित है और ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी व्यक्ति अथवा निजी संस्था द्वारा 21 सितंबर से 22 सितंबर की शाम छह बजे तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
मुख्यमंत्री गौतम बुद्ध नगर के दौरे के दौरान मुख्य रूप से दादरी में सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का अनावरण करेंगे और कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। इस दौरान वह कुछ योजनाओं का शुभांरभ भी करेंगे।
योगी 21 सिंतबर को ग़ाज़ियाबाद में रात्रि प्रवास करने के बाद 22 सितंबर को सुबह हेलीकॉप्टर से ग्रेटर नोएडा पहुचेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।