गुरु पर्व पर 1,500 भारतीय श्रद्धालुओं के पाकिस्तान जाने का कार्यक्रम

By भाषा | Updated: November 11, 2021 21:44 IST2021-11-11T21:44:11+5:302021-11-11T21:44:11+5:30

Program for 1,500 Indian pilgrims to visit Pakistan on Guru Parv | गुरु पर्व पर 1,500 भारतीय श्रद्धालुओं के पाकिस्तान जाने का कार्यक्रम

गुरु पर्व पर 1,500 भारतीय श्रद्धालुओं के पाकिस्तान जाने का कार्यक्रम

नयी दिल्ली, 11 नवंबर भारत ने बृहस्पतिवार को उम्मीद जताई कि पाकिस्तान गुरु पर्व के मद्देनजर अटारी-वाघा ‘ट्रांजिट प्वाइंट’ के जरिए करीब 1500 भारतीय श्रद्धालुओं को यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि श्रद्धालुओं का पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब, गुरुद्वारा करतारपुर साहिब, गुरुद्वारा पंजा साहिब, गुरुद्वारा देहरा साहिब, गुरुद्वारा ननकाना साहिब और गुरुद्वारा सच्चा सौदा जाने का कार्यक्रम है।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि आप जानते हैं, करतारपुर गलियारे के माध्यम से मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण आवाजाही को निलंबित कर दिया गया था। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा के जरिए यात्रा तब से सीमित पैमाने पर अटारी-वाघा एकीकृत चेक पोस्ट के माध्यम से पाकिस्तानी पक्ष के साथ समन्वय में हो रही है।’’

बागची ने कहा कि दोनों पक्ष अपने मौजूदा नियमों और स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘गुरु पर्व के महत्व और इससे जुड़ी भावनाओं को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि करीब 1500 श्रद्धालुओं का एक जत्था अटारी-वाघा सीमा पारगमन स्थल के जरिए 17-26 नवंबर 2021 तक पाकिस्तान का दौरा करेगा।’’

बागची ने कहा कि धार्मिक स्थलों की यात्रा पर भारत और पाकिस्तान के बीच 1974 के द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के तहत यात्रा को कवर किया जाएगा। संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में बागची ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि आगामी जत्था रवाना होगा।’’

उन्होंने कहा कि पूर्व में पाकिस्तान ने जून में दो बार गुरु अर्जन देव के शहादत दिवस के अवसर और महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि पर भारत से सिख श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Program for 1,500 Indian pilgrims to visit Pakistan on Guru Parv

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे