उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में प्रोफेसर की धारदार हथियार से हत्या

By भाषा | Updated: November 10, 2021 13:21 IST2021-11-10T13:21:30+5:302021-11-10T13:21:30+5:30

Professor murdered with a sharp weapon in Sonbhadra, Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में प्रोफेसर की धारदार हथियार से हत्या

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में प्रोफेसर की धारदार हथियार से हत्या

सोनभद्र, 10 नवंबर उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के दुद्धी नगर स्थित एक राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर की धारदार हथियार से कथित तौर पर हत्या कर दी गई।

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि दुद्धी नगर में स्थित भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय में प्रोफेसर जगजीत सिंह (44) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि उनका खून से लथपथ शव आज सुबह उनके घर से बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रो.सिंह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मलदेवा गांव में एक व्यक्ति के घर में किराए पर रहते थे। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह जब परिजन उठे तो सिंह का खून से लथपथ शव उनके कमरे में पाया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में प्रो.सिंह के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Professor murdered with a sharp weapon in Sonbhadra, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे