एअर इंडिया का कलाकृति संग्रह संस्कृति मंत्रालय को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया जारी: महानिदेशक

By भाषा | Updated: October 13, 2021 16:09 IST2021-10-13T16:09:29+5:302021-10-13T16:09:29+5:30

Process to transfer Air India's artwork collection to Culture Ministry in progress: DG | एअर इंडिया का कलाकृति संग्रह संस्कृति मंत्रालय को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया जारी: महानिदेशक

एअर इंडिया का कलाकृति संग्रह संस्कृति मंत्रालय को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया जारी: महानिदेशक

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर एअर इंडिया की बिक्री हाल में टाटा समूह को किये जाने के बाद उसके बेशकीमती कला संग्रह को संस्कृति मंत्रालय को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है और इस कला संग्रह को राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) में प्रदर्शित किये जाने की संभावना है।

इस कला संग्रह में 2,000 से अधिक कृतियां हैं।

एनजीएमए के महानिदेशक अद्वैत गणनायक ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम पिछले कुछ समय से एअर इंडिया की कलाकृतियों को हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। यह एक सतत प्रक्रिया है। हाल में हमारी एअर इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब फाइल (हस्तांतरण संबंधी) संस्कृति मंत्रालय के पास है और हमें उम्मीद है कि हम इसे प्राप्त कर लेंगे और एनजीएमए में प्रदर्शित करेंगे।’’

एअर इंडिया के कला संग्रह में एम एफ हुसैन, अंजलि इला मेनन, जतिन दास, एस एच रजा, वी एस गाइतोंडे और के ए आरा समेत प्रसिद्ध कलाकारों की रचनाएं शामिल हैं।

एअर इंडिया कलाकृतियों के संग्रह के संरक्षण, रख-रखाव और प्रदर्शन पर 2018 से संस्कृति मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श कर रही है। इनमें कुछ कृतियां नौवीं सदी की भी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Process to transfer Air India's artwork collection to Culture Ministry in progress: DG

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे