परमबीर सिंह को भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू

By भाषा | Updated: November 13, 2021 22:47 IST2021-11-13T22:47:29+5:302021-11-13T22:47:29+5:30

Process to declare Parambir Singh a fugitive begins | परमबीर सिंह को भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू

परमबीर सिंह को भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू

मुंबई, 13 नवंबर मुंबई की अपराध शाखा ने पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को उपनगर गोरेगांव में एक पुलिस थाने में उनके तथा अन्य के खिलाफ दर्ज वसूली के मामले में भगोड़ा आरोपी घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक सरकारी वकील ने बताया कि यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद सिंह का कोई अता-पता नहीं है और इस कदम से जांच एजेंसी को उन्हें ढूंढने में मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि अपराध शाखा मामले में दो अन्य आरोपियों विजय सिंह तथा रियाज भट के खिलाफ भी ऐसा ही आदेश दिए जाने की मांग कर रही है।

यह मामला एक व्यक्ति की शिकायत पर आधारित है जिसने दावा किया कि आरोपियों ने पिछले साल जनवरी से लेकर मार्च 2021 तक उसके दो बार और रेस्त्रों पर छापा न मारने के बदले में नौ लाख रुपये लिए तथा उसे उनके लिए 2.92 लाख रुपये की कीमत के दो स्मार्टफोन खरीदने के लिए भी विवश किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Process to declare Parambir Singh a fugitive begins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे