कन्नड समर्थक कार्यकर्ताओं ने एमईएस नेता पर कथित काली स्याही फेंकी
By भाषा | Updated: December 13, 2021 19:16 IST2021-12-13T19:16:53+5:302021-12-13T19:16:53+5:30

कन्नड समर्थक कार्यकर्ताओं ने एमईएस नेता पर कथित काली स्याही फेंकी
बेलगावी, 13 दिसंबर कन्नड समर्थक समूह के कार्यकर्ताओं ने सोमवार की सुबह महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) नेता दीपक दलवी पर कथित तौर पर उस समय काली स्याही फेंकी जब वह और उनके समर्थक शहर के तिलकवाड़ी में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसको लेकर इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिसे ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर घटनास्थल से दूर ले जाया गया है।
तिलकवाड़ी पुलिस थाने के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।’’
इस बीच, घटना से नाराज एमईएस ने मंगलवार को ‘बेलगावी बंद’ की घोषणा की है। इसके मद्देनजर शहर के अहम इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
एमईएस सदस्यों ने शहर में रैली निकाली और जनसभा की।
पुलिस के मुताबिक एमईएस कार्यकर्ता बेलगावी में कर्नाटक विधानमंडल के शीत कालीन सत्र का का विरोध कर रहे हैं जो सोमवार को यहां सुवर्ण सौधा में शुरू हुआ।
एमईएस बेलगावी को महाराष्ट्र में मिलाने की मांग कर रही है और उसका दावा है कि जिले में मराठी भाषियों की अधिक संख्या है जबकि कन्नड समर्थक संगठन इसका विरोध कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।