प्रियंका ने आलू का उत्पादन करने वाले किसानों की परेशानी को लेकर उप्र सरकार पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: September 22, 2021 19:32 IST2021-09-22T19:32:58+5:302021-09-22T19:32:58+5:30

Priyanka targeted the UP government over the problems faced by the farmers producing potatoes. | प्रियंका ने आलू का उत्पादन करने वाले किसानों की परेशानी को लेकर उप्र सरकार पर निशाना साधा

प्रियंका ने आलू का उत्पादन करने वाले किसानों की परेशानी को लेकर उप्र सरकार पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, 22 सितंबर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश में आलू की खरीद की कीमतों में कथित तौर पर गिरावट से किसानों के परेशान होने को लेकर बुधवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि विज्ञापनों में किसानों की आय दुगुनी करने का झूठ बोला जा रहा है।

उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘अन्य किसानों की तरह उप्र के आलू किसान भी परेशान हैं। मेहनत से उगाया गया आलू उन्हें कौड़ियों के भाव बेचना पड़ रहा है।’’

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने दावा किया, ‘‘भाजपा सरकार मंचों पर व विज्ञापनों में किसानों की आय दुगनी करने जैसी झूठी बातें करती है, लेकिन आय दुगनी तो दूर; किसान फसल की लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं।’’

प्रियंका ने जिस खबर का हवाला दिया, उसमें कहा गया है कि आलू की उचित कीमत नहीं मिलने से किसान परेशान हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priyanka targeted the UP government over the problems faced by the farmers producing potatoes.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे