दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचीं प्रियंका, सांगठनिक बैठकों में लेंगी हिस्सा

By भाषा | Updated: September 12, 2021 15:21 IST2021-09-12T15:21:37+5:302021-09-12T15:21:37+5:30

Priyanka reached Rae Bareli on a two-day tour, will participate in organizational meetings | दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचीं प्रियंका, सांगठनिक बैठकों में लेंगी हिस्सा

दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचीं प्रियंका, सांगठनिक बैठकों में लेंगी हिस्सा

रायबरेली (उप्र), 12 सितंबर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की लगातार बैठकें कर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा रविवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचीं।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची प्रियंका ने सबसे पहले चुरुवा बॉर्डर पर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और उसके बाद बछरावां, हरचंदपुर, सिविल लाइन तथा जगदीशपुर गांव में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।

उन्होंने बताया कि प्रियंका का काफिला पूर्वाह्न करीब पौने बारह बजे भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचा जिसके बाद उन्होंने जिला, शहर और आनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं पूर्व विधायकों से मुलाकात की।

पार्टी के नेता ने बताया कि प्रियंका सांगठनिक बैठकों में हिस्सा लेंगी और ये बैठकें देर रात तक चलने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priyanka reached Rae Bareli on a two-day tour, will participate in organizational meetings

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे