कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को रायबरेली में हंसा का पुरवा गांव में सपेरों की बस्ती में पहुंची. यहां उन्होंने सपेरों के साथ मुलाकात की. इस दौरान वे कोबरा सांपों को मजे से हाथ में उठाते हुए भी नजर आईं. प्रियंका को बिना किसी डर के सांपों को हाथ में उठाते देख लोग हैरान थे. वहीं अपने बीच प्रियंका को पाकर सपेरों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
सांपो के साथ खेलते हुए प्रियंका का एक वीडियो भी आया है. इसे आप यहां देख सकते हैं-
प्रियंका इन दिनों कांग्रेस के लिए जगह-जगह चुनाव प्रचार करने में व्यस्त हैं. बीते दो दिनों से वह अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में लोगों से जनसंपर्क कर रही हैं.
यहां मीडिया से बातचीत में प्रियंका ने कहा, 'कांग्रेस और बीजेपी की विचारधारा अलग-अलग है। हम हमेशा उनसे लड़ेंगे, वे राजनीति में हमारे मुख्य विरोधी हैं। हमने सुनिश्चित किया है कि किसी भी तरह से बीजेपी को फायदा न हो। हम मजबूती से लड़ रहे हैं, हमारे उम्मीदवार मजबूत हैं।