प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला, 'सरकार मंदी का हल निकालने के नाम पर केवल मीडिया प्रबंधन कर रही है'

By भाषा | Updated: August 25, 2019 19:26 IST2019-08-25T19:26:57+5:302019-08-25T19:26:57+5:30

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर मंदी को लेकर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने हिंदी में ट्वीट किया और लिखा 'मंदी का हल निकालने के नाम पर भाजपा सरकार केवल मीडिया मैनेजमेंट कर रही है।'

Priyanka Gandhi tweets Government indulge in media management in name of finding solution to slowdown | प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला, 'सरकार मंदी का हल निकालने के नाम पर केवल मीडिया प्रबंधन कर रही है'

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

Highlightsप्रियंका गांधी ने देश में आर्थिक मंदी को लेकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार को घेरा प्रियंका ने हिंदी में ट्वीट कर लिखा- 'केवल मीडिया मैनेजमेंट कर रही है सरकार'

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कथित आर्थिक मंदी को लेकर रविवार को भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह इस मुद्दे का हल निकालने के नाम पर केवल 'मीडिया प्रबंधन कर रही' है। उन्होंने केंद्र से नये निवेश को प्रोत्साहित करने जैसे सार्थक कदम उठाने की अपील की। 

प्रियंका गांधी ने हिंदी में ट्वीट किया, 'मंदी का हल निकालने के नाम पर भाजपा सरकार केवल मीडिया मैनेजमेंट कर रही है। जरूरत है- सरकार पूरी तरह स्थिति स्पष्ट करे। रोजगार ना जाए, इसका हल लाएं। कंपनियों-निवेशकों को भरोसा दिलाए और नए निवेशकों और रोजगारों को प्रोत्साहित करे। सरकार को सार्थक कदम उठाने चाहिए।' 

उनकी यह टिप्पणी सरकार के आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए शुक्रवार को कई कदमों की घोषणा करने के बाद आयी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों पर लगाए गए कर अधिभार को वापस ले लिया था।

इसके अलावा ऑटोमोबाइल क्षेत्र के बिक्री संकट को दूर करने के लिए विभिन्न उपायों की घोषणा की थी साथ ही सरकारी बैंकों में अग्रिम तौर पर 70 हजार करोड़ रुपये की पूंजी डालने की बात भी कही थी।

Web Title: Priyanka Gandhi tweets Government indulge in media management in name of finding solution to slowdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे