UP ELections 2022: प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- युवाओं आप रोजगार के एजेंडे पर डटे रहना

By मनाली रस्तोगी | Updated: January 18, 2022 13:12 IST2022-01-18T12:51:15+5:302022-01-18T13:12:49+5:30

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर रोजगार और शिक्षा को लेकर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से कहा कि वो रोजगार के एजेंडे पर डटे रहें।

Priyanka Gandhi Targets UP Government Over Education, Employment before UP Polls | UP ELections 2022: प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- युवाओं आप रोजगार के एजेंडे पर डटे रहना

UP ELections 2022: प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- युवाओं आप रोजगार के एजेंडे पर डटे रहना

Highlightsप्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने युवाओं से कहा कि वो रोजगार के एजेंडे पर डटे रहें।रोजगार और शिक्षा को लेकर योगी सकरार पर हमलावर हुईं प्रियंका गांधी।

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर रोजगार और शिक्षा को लेकर जमकर निशाना साधा। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव ने पहले प्रियंका ने युवा पीढ़ी से कहा कि वो रोजगार के एजेंडे पर डेट रहें। गांधी ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए दो ट्वीट किए। इसमें से पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, "उत्तर प्रदेश में पिछले 5 सालों में 16.5 लाख युवाओं की नौकरी छिन गई। 4 करोड़ लोगों ने हताश होकर नौकरी की आशा छोड़ दी। लेकिन मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ जी इस पर न बात करते हैं, न ट्वीट। क्योंकि उन्हें मालूम है कि पर्दा जो उठ गया तो राज खुल जाएगा। युवाओं आप रोजगार के एजेंडे पर डटे रहना।"

अपनी बात जारी रखते हुए प्रियंका दूसरे ट्वीट में लिखती हैं, "योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने 5 सालों में उत्तर प्रदेश के शिक्षा बजट में भारी कटौती की। बजट ज्यादा मिलता तो युवाओं को नए विश्वविद्यालय, इंटरनेट, छात्रवृत्तियां, लाइब्रेरी व हॉस्टल मिलते। युवाओं यही इस चुनाव का असली एजेंडा है। इस पर सवाल पूछिए व जो भटकाए, उसको वोट की ताकत से करारा जवाब दीजिए।" बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब प्रियंका गांधी वाड्रा योगी सरकार पर इस तरह से हमलावर हुई हों। वह लगातार तमाम मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आ चुकी हैं। 

बता दें कि प्रियंका गांधी ने हाल-फिलहाल में विधानसभा चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए यह कहा था कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में नकारात्मक नहीं, बल्कि सकारात्मक चुनाव प्रचार करेगी ताकि राज्य के भविष्य को संवारा जा सके। उन्होंने ये भी कहा था कि इस चुनाव के बाद भी वह उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करती रहेंगी। मालूम हो, कांग्रेस द्वारा जारी की गई सूची में इस बार 125 उम्मीदवारों में 50 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।

Web Title: Priyanka Gandhi Targets UP Government Over Education, Employment before UP Polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे