व्यापारी की मौत के मामले पर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा
By भाषा | Updated: September 29, 2021 16:44 IST2021-09-29T16:44:03+5:302021-09-29T16:44:03+5:30

व्यापारी की मौत के मामले पर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा
लखनऊ, 29 सितंबर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने गोरखपुर में कथित रूप से पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने से एक व्यवसायी की हुई मृत्यु के मामले को लेकर राज्य सरकार को घेरा है।
प्रियंका ने बुधवार को ट्वीट किया, "गोरखपुर में एक कारोबारी को पुलिस ने इतना पीटा कि उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरे प्रदेश के आमजनों में भय व्याप्त है।"
उन्होंने कहा, "इस सरकार में जंगलराज का ये आलम है कि पुलिस अपराधियों पर नर्म रहती है और आमजनों से बर्बर व्यवहार करती है।"
गौरतलब है कि गत सोमवार देर रात गोरखपुर जिले के रामगढ़ ताल इलाके में एक होटल में पूछताछ के दौरान कथित रूप से पुलिस द्वारा पिटई किए जाने से कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता (36) की मृत्यु हो गई थी।
इस मामले में आरोपी छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी को निलंबित भी किया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।